योगासन चैंपियनशिप - दर्शन उबाले की शानदार सफलता

Yogasana Championship - Darshan Ubales stupendous success
योगासन चैंपियनशिप - दर्शन उबाले की शानदार सफलता
गोगरी योगासन चैंपियनशिप - दर्शन उबाले की शानदार सफलता

डिजिटल डेस्क, गोगरी. शेलुबाजार से समीपस्थ ग्राम गोगरी के बालक दर्शन केशवराव उबाले ने हालही में संपन्न हुई योगा कल्चर असोसिएशन वाशिम की योगासन चैंपियनशिप में शानदार सफलता प्राप्त करते हुए जिले से योगासन में प्रथम क्रमांक प्राप्त किया । 10 स 15 वर्ष आयुवर्ग में दर्शन ने प्रथम क्रमांक प्राप्त करते हुए अपने गांव के साथ ही शाला का नाम चमकाते हुए अपने माता-पिता का सर भी उंचा किया। इस आयू में दर्शन का योगासन अभ्यास देखते हुए आज के बच्चों को तैय्यार करने और योगासन की बहुत बड़ी आवश्यकता है। वज़न में कमी, सशक्त और लचकदार शरीर, तजेलदार त्वचा, शांत और प्रसन्न मन तथा उत्तम स्वास्थ में से जो बात तुम्हें चाहिए होती है वह देना का योग समर्थ है। योग की सीमा केवल योगासन तक ही सीमित है, ऐसा गैरसमझ अनेक लोगों को होता है क्योंकि उन्हें शारीरिक स्तर पर होनेवाले फायदे हमें आसानी से ध्यान में आते है। लेकिन प्रत्यक्ष रुप में शरीर, मन और श्वासोच्छ्वास का योगा के कारण संयोग होने से हमें बेशुमार फायदे होते है।  मन, शरीर और श्वास का एक-दूसरे से संतुलन रहने के कारण जीवन का सफल शांत, आनंदी और सर्वार्थ से सफल होता है ओर इन्हीं कार्यों को लेकर दर्शन की जिलेभर में प्रशंसा हो रही है । 

 

Created On :   4 April 2023 12:36 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story