नागपुर के 180 से अधिक वाट्सएप अकाउंट बैन

You should also be warned - more than 180 WhatsApp accounts banned in Nagpur
नागपुर के 180 से अधिक वाट्सएप अकाउंट बैन
आप भी चेत जाएं नागपुर के 180 से अधिक वाट्सएप अकाउंट बैन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। संतरानगरी में भी आए दिन साइबर पुलिस थाने में सोशल मीडिया से जुड़े ठगी के सैकड़ों मामले पहुंच रहे हैं। इसमें वाट्सएप का उपयोग करने वालों की सुरक्षा को लेकर ‘मेटा’ काफी गंभीर है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आजकल लोग  डिजिटल पेमेंट कर रहे हैं, लेकिन कुछ शातिर दिमाग वाले वाट्सएप को अपने प्लेटफॉर्म पर उपयोग करने लगते हैं। अगर किसी उपयोगकर्ता को आपके वाट्सएप के कारण परेशानी निर्माण होती है तो वाट्सएप खाता बैन किया जा सकता है। नागपुर में साइबर पुलिस सेल की टीम में 180 से अधिक लोगों के वाट्सएप अकाउंट को बैन कर दिया है। साइबर पुलिस सेल के एपीआई केशव वाघ के अनुसार, स्वयंचलित या बल्क मैसेजिंग (स्पैम) के अवैध उपयोग के चलते बहुत से खाते सामान्यत: प्रतिबंधित किए जाते हैं। 

18 लाख से अधिक भारतीयों के वाट्सएप अकाउंट बैन

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वाट्सएप ने नवंबर 2021 में 18 लाख से अधिक भारतीयों के वाट्सएप अकाउंट को बैन कर दिया है, जो फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से बल्क मैसेज का अवैध तरीके से उपयोग कर रहे थे। वाट्सएप के मैसेजिंग प्लेटफार्म ने इस बात का खुलासा हाल ही में किया है।

मैसेजिंग प्लेटफार्म पर कर सकते हैं शिकायत

बार-बार किसी भी वाट्सएप अकाउंट के बारे में वाट्सएप के मैसेजिंग प्लेटफार्म पर शिकायत करने के बाद उस अकाउंट को बैन कर दिया जाता है। मई 2021 में नए आईटी नियम के अनुसार गलत तरीके से वाट्सएप अकाउंट का उपयोग करने पर उसे बैन किया जा सकता है। इतना ही नहीं जेल की सजा भी हो सकती है। 

ये गलती न करें

गैर कानूनी, अश्लील या धमकाने वाले अथवा द्वेषपूर्ण संदेश भेजने पर वाट्सएप अकाउंट बैन किया जाएगा। हिंसक घटनाओं को प्रोत्साहित करनेवाले मैसेज फारवर्ड न करें, फेक अकाउंट बनाकर उसका दुरुपयोग करने वाले को कारावास की सजा हाे सकती है। बिना संपर्क वाले अज्ञात लोगों को बार- बार मैसेज भेजने पर वाट्सएप नंबर को बैन किया जा सकता है।  बल्क मैसेजिंग, ऑटो मेसेजिंग, ऑटो डायलिंग भी वाट्सएप के नियमों के खिलाफ है।  वाट्सएप  के कोड में  छेड़छाड़ करना कंपनी के  नियम के अनुसार गलत है।  किसी भी वाट्सएप को हैक कर उसका दुरुपयोग करने वाले का खाता बैन किया जा सकता है। 

 

Created On :   9 Jan 2022 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story