आसमान से कर सकेंगे अब पेंच पार्क की खूबसूरती का दीदार, नाइट सफारी और हॉट एयर बैलून को मंजूरी

You will now be able to see the beauty of Pench Park, night safari and hot air balloon from the sky
आसमान से कर सकेंगे अब पेंच पार्क की खूबसूरती का दीदार, नाइट सफारी और हॉट एयर बैलून को मंजूरी
आसमान से कर सकेंगे अब पेंच पार्क की खूबसूरती का दीदार, नाइट सफारी और हॉट एयर बैलून को मंजूरी


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। बांधवगढ़ के बाद अब पेंच नेशनल पार्क में जल्द ही नाइट सफारी और हॉट एयर बेलून की शुरूआत हो सकती है। इस बात के संकेत प्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजयशाह ने दिए हैं। बुधवार को पेंच पार्क जाते वक्त छिंदवाड़ा  एयर स्ट्रिप पर मीडिया से चर्चा में वन मंत्री श्री शाह ने कहा कि टूरिज्म को बढ़ावा देने और प्रदेश को हब बनाने के लिए अब बफर में सफर की शुरूआत की जा रही है। उन्होंने कहा कि पेंच पार्क में नाइट सफारी और हॉट एयर बलून की संभावनाएं तलाशने जा रहे हैं। श्री शाह ने बताया कि 1 जनवरी को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी पेंच पार्क आ रहे हैं। 3 जनवरी को केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर पेंच पार्क पहुंचेंगे। पेंच से महाराष्ट्र जुड़ा हुआ है। ऐसे में पर्यटन को कैसे और ज्यादा बढ़ाया जाए इस पर विचार होगा। श्री शाह ने कहा कि हॉट एयर बलून कंपनियों को भी इस बीच आमंत्रित किया है।
पार्क डे मनाएंगे
वन मंत्री श्री शाह ने कहा कि नेशनल पार्क में काम करने वाले छोटे कर्मचारी व मजदूरों के लिए साल में एक बार पार्क डे मनाया जाएगा। इसकी शुरूआत कर रहे हैं, ताकि उनके परिवार के लोग भी एक दिन जिप्सी में बैठकर पार्क घूम सकें। मीडिया के सवालों पर श्री शाह ने कहा कि बांस के लिए नई योजनाएं बना रहे हैं। तेंदूपत्ता के बोनस को लेकर भी वे जल्द समीक्षा करने वाले हैं।
भाजपा नेताओं ने किया स्वागत
इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक बंटी साहू, पूर्व विधायक नत्थनशाह कवरेती, ताराचंद बावरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष कांता ठाकुर, रोहित पोफली, अंकुर शुक्ला, योगेश सदारंग, अलकेश लाम्बा, जितेन्द्र राय, दिनेश मालवी, अमरसिंह मरावी,  प्रीति बिसेन, भारती देशवाडे,  किरण श्रीवास्तव, जितेन्द्र शाह, योगेश डेहरिया, प्रतीक दामोदर, अंकित जैन, बामन सावले, चन्द्रकुमार बटके, दुर्गेश नरोटे ने वन मंत्री का स्वागत कर अगवानी की।

Created On :   30 Dec 2020 11:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story