- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ट्रेन से कटकर युवक की मौत
ट्रेन से कटकर युवक की मौत
By - Bhaskar Hindi |27 Feb 2022 9:50 AM IST
दर्दनाक हादसा ट्रेन से कटकर युवक की मौत
डिजिटल डेस्क, नागपुर। पांचपावली इलाके में ट्रेन से कटने पर एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम दीपक गोपी चौधरी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घसियापुरा लष्करीबाग नागपुर निवासी दीपक चौधरी (32) का गत 26 फरवरी को कोलकाता-नागपुर रेलवे लाइन पर खंभा क्र.18 एन. 1128 के पास ट्रेन से कटा शव मिला। सूचना मिलने पर पांचपावली थाने के उपनिरीक्षक राऊत सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   27 Feb 2022 3:18 PM IST
Next Story