सांप की पूंछ पकड़कर कर रहा था खिलवाड़ , सांप ने मारा डंक तो हो गई युवक की मौत

Young man died after snake bite nagpur maharashtra
सांप की पूंछ पकड़कर कर रहा था खिलवाड़ , सांप ने मारा डंक तो हो गई युवक की मौत
सांप की पूंछ पकड़कर कर रहा था खिलवाड़ , सांप ने मारा डंक तो हो गई युवक की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  पैदल घर जाते समय रास्ते में सांप दिखाई देने पर उसकी पूंछ पकड़कर उससे खेलने की कोशिश करने के चक्कर में एक युवक की मौत हो गई। पूंछ पकड़ते ही सांंप ने उसे डस लिया। मृतक का नाम दीपक गजभिये (28) भिलगांव कामठी रोड निवासी है।

पुलिस से मिली अनुसार गत 14 दिसंबर को रात करीब 9.30 बजे दीपक गजभिये पैदल घर की ओर जा रहा था। उसे तुलसी लॉन के पास रास्ते में एक सांप दिखाई दिया। दीपक ने सांप की पूंछ पकड़कर उससे खेलने की कोशिश की, तो वह उसे डस लिया। सांप को हाथ से फेंककर वह घर भागते हुए गया। उसने सर्पदंश की बात अपने पिता को बताई। उसके पिता उसे तत्काल मेयो अस्पताल में लेकर पहुंचे। उसे आईसीयू में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान 22 दिसंबर की सुबह करीब 5.30 बजे उसकी मौत हो गई। यशोधरानगर पुलिस आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

ताला तोड़कर गहने व नकदी सहित 2 लाख की चोरी
 नंदनवन क्षेत्र में अज्ञात चोर एक मकान का ताला तोड़कर गहने व नकदी सहित करीब 2 लाख 17 हजार रुपए का माल चुरा ले गए। घटना न्यू सहकार नगर, नंदनवन क्षेत्र में हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्लाॅट नं-35, न्यू सहकार नगर, नागपुर  निवासी सहदेव भिवाजी वासनिक मकान को ताला लगाकर गत दिनों काम के सिलसिले में उमरेड गए थे। इसी दौरान उनके मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर उनके रसोईघर के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे।

चोर उनके बेडरूम में रखी अलमारी से सोने-चांदी के गहने व नकद 20,000 रुपए पर हाथ साफ कर दिया। उमरेड से वापस आने पर सहदेव वासनिक को घर में चोरी होने की बात पता चली, तब उन्होंने नंदनवन थाने में शिकायत की। थाने के पुलिस उप-निरीक्षक कालूसे ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 

Created On :   23 Dec 2019 6:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story