मछली पकड़ने के चक्कर में युवक बांध में डूबा

Young man drowned in the dam in the pursuit of fishing
मछली पकड़ने के चक्कर में युवक बांध में डूबा
मौत मछली पकड़ने के चक्कर में युवक बांध में डूबा

डिजिटल डेस्क, सावनेर| केलवद पुलिस थाने की सीमा में आने वाले रायबासा बांध में मछली पकड़ने के चक्कर में युवक की डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयराम नुशा धुर्वे (40) निवासी बीड़गांव  रायबासा बांध में मछली पकड़ने गया था। कुछ मछलियां पकड़कर घर पहुंचाई। इस दौरान उसने बांध में डाला हुआ जाल वहीं छोड़ दिया था।  बाद में वह केलवद ग्राम में चुनाव की विजय रैली में चला गया जहां से शाम 4 बजे के करीब वह फिर से जाल निकालने के लिए बांध में गया। कयास लगाया जा रहा है कि चुनावी रैली में शराब पीने के बाद वह नशे में ही बांध के पानी में उतरा व उसी जाल में उलझ जाने से वह पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। दूसरे दिन उसका शव पानी में तैरता दिखाई दिया जिसे स्थानीय युवकों ने पानी से बाहर निकाला। । केलवद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सावनेर ग्रामीण आरोग्य प्रशिक्षण केन्द्र पहुंचाया पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया।आगे की जांच थानेदार राहुल सोनवाने के मार्गदर्शन में एचसी अमरदीप कामठे कर रहे हैं।

Created On :   8 Oct 2021 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story