बार बार शराब मांग रहा था युवक, गुस्साए शराबियों ने पत्थर से कुचला

Young man repeatedly asking for alcohol, angry alcoholics crushed him with a stone
बार बार शराब मांग रहा था युवक, गुस्साए शराबियों ने पत्थर से कुचला
हिंगोली बार बार शराब मांग रहा था युवक, गुस्साए शराबियों ने पत्थर से कुचला

डिजिटल डेस्क, हिंगोली। शहर के सरस्वती नगर में शराब पीने को लेकर हुए विवाद में अज्ञात युवक की नृशंस हत्या कर दी गई। प्रकरण में अज्ञात लाश की पहचान कर ली गई। साथ ही केवल 12 घंटों में दो आरोपियो को पुलिस ने धरदबोचा। बताया जा रहा है कि रविवार रात 10 बजे तीन युवक शराब पी रहे थे। उसी समय एक अन्य युवक ने शराब मांगी। जिस पर युवको ने एक गिलास शराब युवक को पीने के लिए दी। लेकिन युवक ने जब और शराब की मांग की, तो रुपए होने के बावजूद बार बार शराब मांगने से विवाद हो गया। इसी बीच युवकों में जमकर हाथापाई हुई। जिसमें शराब के नशे में युवको ने युवक को बांधकर जमकर पिटाई की। 

इसके बाद बड़ा पत्थर उसके सिर पर दे मारा और आरोपी भाग गए। इस दौरान युवक गंभीर रुप से जख्मी होकर जमीन पर गिर गया। स्थानीय निवासियों ने खून से लथपथ युवक की पुलिस को 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी रोडगे घटनास्थल पर पहुंच गया। स्थानीय युवकों की सहायता से घायल को जिला सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां रात 2 बजे उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस अधिक्षक राकेश कलासागर, अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत काले, सहायक पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख, पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक पंडित कच्छवे, एपीआई काचमांडे, एलसीबी के पुलिस निरीक्षक उदय खंडेराय, सपुनि मलपिल्लु, हेडकान्सटेबल संजय मार्के ने घटनास्थल पर जाकर जांच आरंभ कर दी। 

एसपी राकेश कलासागर आरोपियों की जांच और लाश की पहचान के लिए सीसीटीवी की जांच करते रहे। शराब की दुकानो में पूछताछ की गई। साइबर पुलिस ने तीनों आरोपीयो की पहचान की। मृतक की पहचान के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया गया। तब जाकर उसके बारे में कुछ पता चल सका। मृतक की पहचान 28 वर्षीय रोहीदास विठ्ठलराव पोटे के रुप में हुई। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया। मामले की जांच जारी है। 

Created On :   2 Aug 2022 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story