उधारी वसूलने युवक से की मारपीट, अपमान से क्षुब्ध होकर जहर पीकर दे दी जान

Young man was beaten up for collecting loans, died after drinking poison
उधारी वसूलने युवक से की मारपीट, अपमान से क्षुब्ध होकर जहर पीकर दे दी जान
मोहखेड़ पुलिस ने दर्ज किया मामला उधारी वसूलने युवक से की मारपीट, अपमान से क्षुब्ध होकर जहर पीकर दे दी जान

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। मोहखेड़ के कामठी के एक युवक ने बीती 11 अगस्त को जहर पीकर जान दे दी थी। पुलिस जांच में सामने आया कि उधारी के रुपयों को लेकर हुए विवाद में उसके साथ मारपीट की घटना हुई थी। बाजार में सभी के सामने मारपीट की घटना से आहत युवक ने जहर पीकर जान दी थी। पुलिस ने युवक के साथ मारपीट कर प्रताडि़त करने वाले शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है। टीआई अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि कामठी निवासी 32 वर्षीय मोहन पिता तुकाराम भादे ने गांव के अजय किनकर से बीस हजार रुपए उधार लिए थे। रुपए के एवज में मोहन ने अजय के पास अपनी बाइक रखी थी। 11 अगस्त को मोहन अपनी बाइक लेने अजय के पास गया था। बाइक लेने आए मोहन के साथ अजय ने बाजार में मारपीट की थी। इस बात से आहत मोहन ने जहर पीकर जान दे दी। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी अजय किनकर के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया है।
शादी से इनकार करने पर महिला ने पिया जहर, मौत-
बिछुआ थाना क्षेत्र की एक महिला ने 19 अगस्त को जहर पीकर जान दे दी। टीआई मंगल सिंह धुर्वे ने बताया कि मर्ग जांच में सामने आया कि गांव के 30 वर्षीय नरेन्द्र पवार ने महिला को शादी का झांसा दिया और 6 अगस्त को किसी अन्य युवती से विवाह कर लिया था। इस बात से आहत महिला ने जहर पीकर जान दी। जांच के बाद नरेन्द्र पवार के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है।


 

Created On :   21 Aug 2021 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story