गणपति विसर्जन करने गए युवक का अब तक कुछ पता नहीं, तलाश जारी

Young man who went to immerse Ganapati not found in river
गणपति विसर्जन करने गए युवक का अब तक कुछ पता नहीं, तलाश जारी
गणपति विसर्जन करने गए युवक का अब तक कुछ पता नहीं, तलाश जारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। खापरखेड़ा के संगम घाट में एक युवक गणपति विसर्जन के दौरान डूब गया। जो नागपुर से आया था। युवक की तलाश जारी है। जबकि एसडीआरएफ की टीम युवक पड़ताल में जुटी है। जानकारी के अनुसार सोमवार को शाम 7 बजे विकी धनेश्वर इंगोले, उम्र 26 साल विनोबा भावे, यशोधरा नगर का रहने वाला, अपने मित्रों के साथ गणपति विसर्जन के लिए बीना स्थित त्रिवेणी संगम में आया था। गणपति विसर्जन के पश्चात जब सब लोग घर जाने निकले तब, विनोद वहां नहीं होने की जानकारी मिलने पर उन्होंने उसे नदी में ढूंढ़ने की कोशिश की गई, लेकिन अंधेरा होने से टीम कामयाब नहीं हुई। मंगलवार को नागपुर से एसडीआरएफ की टीम त्रिवेणी संगम में घाट पर उतारी। शाम तक पूरी टीम विनोद की तलाश में जुटी रही। इसके बावजूद विनोद का कोई पता नहीं चला। खापरखेड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   25 Sept 2018 6:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story