नागपुर यूनिवर्सिटी : यंग टीचर सेक्युलर पैनल के सदस्यों ने काली पट्टी लगा कर लिया बैठक में हिस्सा

Young Teacher Secular Panel members took part in a black strip
नागपुर यूनिवर्सिटी : यंग टीचर सेक्युलर पैनल के सदस्यों ने काली पट्टी लगा कर लिया बैठक में हिस्सा
नागपुर यूनिवर्सिटी : यंग टीचर सेक्युलर पैनल के सदस्यों ने काली पट्टी लगा कर लिया बैठक में हिस्सा

डिजिटल डेस्क, नागपुर|  आए दिन सुर्खियों में रहने वाले नागपुर यूनिवर्सिटी में आज सीनेट की बैठक के दौरान गहमागहमी का माहौल बन गया।  बुधवार सुबह 11.30 बजे सीनेट की बैठक शुरू हुई| बैठक की शुरुआत में ही यंग टीचर्स-सेक्युलर पैनल के सीनेट सदस्यों ने विवि प्रशासन की मनमानी के खिलाफ सभागृह के बाहर विरोध प्रदर्शन किया| संगठनों के सभी सदस्य काली पट्टी लगा कर बैठक में शामिल हुए| बीते दिनों अकैडमिक कौंसिल के लिए राज्यपाल के आदेश पर कुलगुरु ने 10 लोगों का अकैडमिक कौंसिल का नामांकन किया था, मगर ऐन वक़्त पर सदस्यों के नाम बदल कर नई सूची जारी की गई| इस मुद्दे पर एड मनमोहन वाजपेयी, मृत्यंजय सिंह, प्रदीप बुटे ने कुलगुरु को जम कर आड़े हाथों लिया| इस मुद्दे पर सभा मे बीते 12 बजे से गहमागहमी जारी है|

आक्रामक हुए सदस्य
विवि में ढाई साल के बाद सभी सदस्यों की उपस्थिति में सीनेट की बैठक हुई| अगस्त 2015 में विवि अधिनियम 1994 रद्द हो जाने के बाद सारा कामकाज यूनिवर्सिटी अधिकारियों द्वारा चलाया जा रहा था| मार्च 2017 में नया अधिनयम लागू हुआ और चुनाव सम्पन्न होने के बाद यह पहली सीनेट हुई| इस बैठक में सदस्यों का आक्रामक रवैया देखने को मिला| यंग टीचर्स संयोजक डॉ बबनराव तायवाड़े ने कुलगुरु को घेरते हुए कहा कि पुरानी सूची में कई सम्मानीय प्राचार्यो का भी समावेश था, यूनिवर्सिटी ने उन्हें सूचना पत्र भी भेजा था| जिसके बाद शिक्षा वर्ग में उनका अभिनंदन किया था| यूनिवर्सिटी ने अचानक उनका नामांकन रद्द कर दिया, कोई कारण भी नही दिया, यह सरासर प्राचार्यो का अपमान है| कुलगुरु ने इसे राज्यपाल के अधिकार बताते हुए सब कुछ नियमों के अधीन होने का दावा किया। 

चुनाव के बाद से बदला है माहौल
उल्लेखनीय है कि यूनिवर्सिटी में जब से चुनाव हुए हैं तब से माहौल बदला-बदला सा नजर आ रहा है। प्राचार्यों के बीच वर्चस्व की लड़ाई इन सारे विषयों से जोड़कर देखी जा रही है।

Created On :   28 Feb 2018 3:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story