कंपनी में करंट लगने से युवा मजदूर की मौत

Young worker died due to electrocution in the company
कंपनी में करंट लगने से युवा मजदूर की मौत
नागपुर. कंपनी में करंट लगने से युवा मजदूर की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर. कंपनी में करंट लगने से युवा मजदूर की मौत हो गई। नई कामठी थाने में रविवार की रात आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज िकया गया। मृतक अनिकेत मनोजसिंह (18) है। नई कामठी थाना अंतर्गत जयकुमार इन्फ्रा प्रोजेक्ट कंपनी है। इस कंपनी में काम करने लिए करीब एक-डेढ़ माह पहले ही अनिकेत बिहार से आया था। अनिकेत वहीं  काम करता था और वहीं रहता था। रविवार की रात भोजन करने के बाद अनिकेत थाली धोने के लिए बाहर निकला। इस दौरान सुरक्षा कम्पाउंड के तार को जैसे ही उसने छुआ, उसे करंट लग गया और उसकी मौत हो गई। इस प्रकरण में लापरवाही भी उजागर हुई है। कहा जा रहा है कि, बिजली आपूर्ति करने वाला तार सुरक्षा कम्पाउंड पर रखा था, िजससे यह हादसा हुआ।

Created On :   10 May 2022 4:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story