यंगस्टर्स का रुझान प्रैंक्स पर मजाक- मस्ती, लेकिन जानलेवा भी

Youngsters are seen prancing in a unique way
यंगस्टर्स का रुझान प्रैंक्स पर मजाक- मस्ती, लेकिन जानलेवा भी
यंगस्टर्स का रुझान प्रैंक्स पर मजाक- मस्ती, लेकिन जानलेवा भी

डिजिटल डेस्क, नागपुर । इन दिनों शहर में यंगस्टर्स  अनूठे अंदाज में प्रैंक करते नजर आ रहे हैं। किसी भी कॉलेज, सोसायटी के बाहर प्रैंकर्स नजर आ जाएंगे। प्रैंकर्स के इन प्रैंक्स ने कभी डराया तो कभी हंसाया। प्रैंक ने गर्ल्स को रूलाया भी है। प्रैंकर्स का अनूठा सम्मिश्रण सभी को भा रहा है। सोशल मीडिया पर प्रैंक्स देखना युवाओं को काफी पसंद आता है। इन प्रैंक्स को देखकर युवा भी प्रैंक कर रहे हैं। कई बार तो ये प्रैंक अपने ही फ्रेन्ड्स के साथ इतने भयानक होते हैं कि सामने वाला डर जाता है। प्रैंकर्स को भूतियाना प्रैंक करना ज्यादा पसंद आ रहा है। कॉलेज स्टूडेन्ट अपने दोस्त के साथ ही प्रैंक करते हैं। आज के समय में हर कोई अपने-अपने काम में बिजी है, उनकी लाइफ में थोड़ा मजाक, मस्ती और एंटरटेनमेंट होना चाहिए, ताकि चेहरों पर मुस्कान आ जाए। यंगस्टर्स का रुझान प्रैंक्स पर ज्यादा देखा जा रहा  है। 

दोस्त को भूत बनकर डराया
एक बार सभी दोस्त मिलकर बात कर रहे थे, तभी एक दोस्त प्रशिक बोला कि उसे भूत से डर नहीं लगता है। बस क्या था, सभी दोस्तों ने उसे डराने के बारे में सोचा। हॉस्टल में लाइट का मेन स्विच ऑफ कर दिया। प्रशिक ने बोला कि लगता है फ्यूज उड़ गया। वो फ्यूज ठीक करने के लिए गया।  प्रैंकर गेटअप बनाकर उसके सामने आया, हमें भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसका गेटअप इतना डरावना होगा। हम लोग भी उसे देखकर डर गए। यहां तक कि वीडियो बनाते समय मेरा भी हाथ कांप रहा था। जब प्रशिक ने उसको देखा तो उसके पसीने छूट गए। उसे इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि उसके साथ प्रैंक हो रहा है। जब वो डर गया तो हमने उसे बताया कि उसके साथ प्रैंक किया है। इससे वो बहुत नाराज हुआ, लेकिन फिर हमने उसे मना लिया।    शशांक सेठी, प्रैंकर

प्रोफेशनल नहीं हैं, सिर्फ मस्ती-मजाक 
हम कॉलेज स्टूडेन्ट्स का एक ग्रुप है। जो कभी-कभी प्रैंक बनाते हैं। हम प्रोफेशनल प्रैंकर्स नहीं हैं, सिर्फ मजाक-मस्ती के लिए प्रैंक बनाते है। वैसे तो हमने कई प्रैंक बनाए है, लेकिन हमारा यादगार प्रैंक आज भी पूरे ग्रुप को हंसाता है। इसमें हमने ग्रुप की शालिनी को इतना डराया था कि आखिर में उसने रो दिया था। यह सब स्क्रिप्टेड था, जो उसे पता नहीं था। पूरे ग्रुप ने उसके सामने ऐसा शो किया था कि किसी को कुछ मालूम नहीं था। फिर उसने जब प्रैंक के बारे में बताकर रोया तो फिर हमें उसे सच बताना पड़ा। हम युवाओं हमेशा कुछ नया और अलग करने का सोचते है, इसलिए हमने प्रैंक बनाने का ट्राय किया था। उसमें सक्सेस भी हुए।  कीर्ति जाधव, स्टूडेन्ट

प्रैंक वीडियो का चलन
दुनिया भर में आजकल प्रैंक का चलन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से लोग ज्यादा से ज्यादा अपना प्रैंक वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं।  

सोशल मीडिया खास प्लेटफार्म
हमें हर रोज हजारों चीजें देखने को मिलती हैं। इसकी वजह सोशल मीडिया का चलन का काफी अधिक बढ़ना है। सोशल मीडिया की वजह से ही कहीं कुछ भी होता है, पल भर में ही वायरल हो जाता है। 

Created On :   5 Feb 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story