डीकेएम-ए ने नवयुवक क्रीड़ा मंडल को बड़े अंतर से किया परास्त

Youth Basketball Championship - DKM-A defeated Youth Sports Club by a huge margin
डीकेएम-ए ने नवयुवक क्रीड़ा मंडल को बड़े अंतर से किया परास्त
यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप डीकेएम-ए ने नवयुवक क्रीड़ा मंडल को बड़े अंतर से किया परास्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर. जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप के बालिका वर्ग में अपनी जीत के सिलसिले को जारी रखते हुए खिताबी दावेदार धरमपेठ क्रीड़ा मंडल (डीकेएम) ए और सरस्वती कन्या संघ (एसकेएस) ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। शनिवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में डीकेएम-ए ने जहां नवयुवक क्रीड़ा मंडल (एनकेएम) को 50 अंक के बड़े अंतर से परास्त कर दिया, वहीं एसकेएस ने पीबीजी को 13 अंक से परास्त कर दिया। बजाज नगर स्थित नूतन भारत युवक संघ के मैदान पर खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल मैच में डीकेएम-ए ने एनकेएम को बड़ी आसानी से 60-10 (17-0, 12-4, 12-4, 19-2) से पराजित कर दिया। विजेता टीम के लिए समीक्षा चांडक ने सर्वाधिक 28 अंक बनाए। वहीं मीहिरा धोटे ने 13 अंकों का योगदान दिया। एक अन्य मैच में एसकेएस ने पीबीजी की चुनौती को 37-24 (3-1, 10-4, 14-8, 10-13) से थाम लिया। विजेता टीम की ओर से आसावरी राघोते और तनवी तेलांगे ने 8-8 अंक बनाए। पराजित टीम की ओर से सिमरन खापेकरे ने 9 बास्केट किया। 

स्पर्धा के तहत खेले गए बालक वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल मैच में डीकेएम ने ईएसकेएम को 51-31 (18-6, 7-10, 15-7, 11-8) से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश कर लिया। डीकेएम के लिए मोहित तिवारी ने 15 और ईएसकेएम के लिए हर्ष भुजाड़े ने 16 अंक बनाए। अपोलो बास्केटबॉल क्लब (एबीसी) ने एक अन्य प्री क्वार्टर फाइनल में शिवाजी नगर जिमखाना-बी (एसएनजी) को 44-28 (9-10, 17-3, 13-10, 5-5) से हरा दिया। एबीसी की ओर से शशांक गाड़गे ने सर्वाधिक 28 बास्केट किया। अर्जुन धुमे ने 12 अंक बनाए। मेजबान नूतन भारत युवक संघ (एनबीवायएस) ने अपनी दावेदारी को कायम रखते हुए अचीवर्स को 59-14 (29-3, 16-7, 8-4, 6-5) से हरा दिया। एनबीवायएस की ओर से आदर्श शेवाड़े ने 13 और अचीवर्स के लिए साहिल ने 7 अंक बनाए। नागपुर एमेच्योर स्पोर्ट्स एसोसिएशन (नासा) ने हनुमान नगर क्रीड़ा मंडल-ए (एचकेएम) को 3 अंक से परास्त कर दिया। मैच का फाइनल स्कोर 47-44 (17-8, 11-16, 4-6, 15-14) रहा। नासा-ए के लिए निखिल विश्वकर्मा ने 20 अंक और सोपान ने 11 अंक बनाए। पराजित टीम के लिए देवांग नागुलवार ने 14 और समर्थ कोकाटे ने 12 बास्केट किया। 

इसके पूर्व खेले गए बालिकाओं के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में एसकेएस ने डीकेएम-बी को 24-13 (10-2, 8-6, 4-2, 2-3) से, यूबीए ने एचकेएम को 23-21 (6-6, 2-2, 4-9, 11-4) से, एनबीवायएस ने जीकेएम को 35-30 (10-9, 4-3, 11-11, 10-6) से जबकि एनकेएम ने एसकेएम को 42-26 (18-6, 6-8, 14-3, 4-9) से हराकर अपनी दावेदारी को कायम रखा।

Created On :   13 Nov 2022 8:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story