- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- यूथ में बदलाव और क्रांति लाने का...
यूथ में बदलाव और क्रांति लाने का जज्बा: नगमा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। युवाओं में नए बदलाव और क्रांति लाने का जज्बा होता है, यूथ चाहें तो सामाजिक बदलाव ला सकते हैं। कांग्रेस नेता एवं फिल्म अभिनेत्री नगमा ने राष्ट्रीय छात्र संसद में युवाओं को संबोधित करते हुए यह बात कही। रायसोनी समूह द्वारा यह कार्यक्रम वानाडोंगरी स्थित जीएच रायसोनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के सभागृह में आयोजित किया गया । इस अवसर पर नगमा ने कहा कि युवाओं में राजनीतिक व सामाजिक ही नहीं, बल्कि सभी तरह के बदलाव लाने की क्षमता होती है। उन्होंने निर्भयाकांड, अण्णा हजारे द्वारा लोकपाल कानून के लिए किए गए आंदोलन का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं ने सड़क पर आकर आंदोलन किया। नतीजा यह रहा कि देश की संसद को उनकी सुननी पड़ी। उन्होंने महिलाओं से कहा कि वे खुद को कम न आंके। इस अवसर पर मौलाना सैय्यद कलबे रशैद रिजवी, मोटिवेशनल गुरु योगेश छाबरिया, डा. संजय उपाधे व वरिष्ठ पत्रकार मनीष अवस्थी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
पाजिटिव रहना जरूरी
रिजवी ने विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच व नजरिया रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा जो सकारात्मक सोच रखता है वही आगे बढ़ता है। जब व्यक्ति प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है तो उसे लक्ष्य नजर आता है, विद्यार्थियों को लक्ष्य पर पहुंचने के बाद देश समाज व माता-पिता को कभी न भूलें, कई ऐसे लोग होते हैं जो माता-पिता को एक पल में भूला देते हैं माता-पिता ही हैं जो विद्यार्थियों के जीवन को संवारने में जिंदगी गुजार देते हैं। समारोह में तीसरे वक्त के रूप में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार मनीष अवस्थी, मोटिवेशनल गुरु योगेश छाबरिया और डा. संजय उपाध्ये ने युवाओं को सफलता के मंत्र दिए। समारोह में राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की एलएलबी की परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल कर 22 पदक व पुरस्कार हासिल करने वाले मेधावी छात्र साहिल देवानी का सत्कार किया गया।
इनकी भी रही उपस्थिति
समारोह के पश्चात राष्ट्रीय छात्र संसद में मौजूदा ज्वलंत मुद्दों में से दो प्रमुख मुद्दे "लिंग समानता मिथक और वास्तविकता तथा जाति या काबिलियत" इस विषयों पर विविध क्षेत्रों से आए वक्ता श्रृति सिमरन भसीन, एड. मृणालिनी देशमुख, गुंजन जैन, शाजिया इल्मी, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, स्वाति नखाते, वजाहत हबीब उल्लाह, जीतेन जैन, गौरी सावंत ने उक्त विषयों की समीक्षा विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत की। विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में बड़े उत्साह से सहभाग लिया। शनिवार भी इस कार्यक्रम में तीन सत्रों का आयोजन होगा। जिसमें देश की जानीमानी हस्तियां उपस्थिति दर्ज करेंगी।
Created On :   20 Jan 2018 3:02 PM IST