देसी कट्टे के साथ पकड़ाया युवक, 1 कारतूस भी बरामद

Youth caught with desi gun
देसी कट्टे के साथ पकड़ाया युवक, 1 कारतूस भी बरामद
शिकंजा देसी कट्टे के साथ पकड़ाया युवक, 1 कारतूस भी बरामद

डिजिटल डेस्क, खापरखेड़ा। पेट्रोलिंग के दौरान शनिवार 29 जनवरी को खापरखेड़ा पुलिस के डीबी पथक को गुप्त सूचना मिली कि, आकाश तांडेकर (29), इंदिरा नगर आबादी, खापरखेड़ा मूलत: सालई, तहसील-पारशिवनी निवासी देसी कट्‌टा लेकर घूम रहा है। सूचना के आधार पर कुचक मोहल्ला पिपला डाकबंगला परिसर से युवक को हिरासत में लिया गया। तलाशी लेने पर आकाश के पास एक देसी कट्‌टा व एक जिंदा कारतूस मिली। देसी कट्‌टा व कारतूस सहित 10 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर खापरखेड़ा पुलिस स्टेशन में धारा 3,25 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। कार्रवाई पुलिस निरीक्षक ह्रदयनारायण यादव के मार्गदर्शन में डीबी पथक के पुलिस हवलदार उमेश ठाकरे, आशीष भुरे,  प्रमोद भोयर, राजू भोयर, मुकेश वाघाड़े, नुमान शेख आदि ने की। आगे की जांच पीएसआई मिश्रा कर रहे हैं।

Created On :   30 Jan 2022 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story