नौकरी नहीं मिली तो बेचने लगा नकली शराब, पहुंचा जेल

youth did not get job so he is selling illegal wine
नौकरी नहीं मिली तो बेचने लगा नकली शराब, पहुंचा जेल
नौकरी नहीं मिली तो बेचने लगा नकली शराब, पहुंचा जेल

डिजिटल डेस्क,नागपुर। नौकरी न मिलने पर एक युवक अपने एक मित्र के साथ मिलकर नकली शराब बेचने लगा।  इसकी भनक लगते ही पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी को धरदबोचा। आरोपी युवक का साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। शहर की अपराध शाखा पुलिस की यूनिट 5 ने हुड़केश्वर क्षेत्र में चल रहे नकली शराब कारखाना पर छापा मारा। कारखाने से पराग पिंजरकर नामक युवक को गिरफ्तार किया है। पराग का साथी व साझेदार सोनल कोलटकर फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पता चला है कि पराग उच्च शिक्षित (डीएड कर चुका) है, नौकरी नहीं मिलने पर दोस्त के साथ मिलकर नकली शराब बना कर बेचने लगा। यह दोनों आरोपियों ने किराए के कमरे में नकली शराब कारखाना खोल रखा था। इस जगह पर दोनों आरोपी देसी-विदेशी शराब को बोतलों में पैक कर उस पर असली शराब की कंपनियों के नकली नामों का लेबल लगाकर चंद्रपुर में ले जाकर बेचते थे। इनके कारखाने से करीब 3 लाख रुपए की शराब जब्त की गई। हुड़केश्वर थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

असली बोतल में बेचते थे नकली शराब
यह कारखाना करीब एक वर्ष से चला रहे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार पराग पिंजरकर (32) तुकड़ोजी वार्ड हिंगनघाट वर्धा और सोनल कोलटकर भद्रावती चंद्रपुर निवासी ने बहादुरा क्षेत्र में टेकऑफ सिटी में प्लाट नंबर 59 में 76 वर्षीय एक सेवानिवृत्त व्यक्ति का मकान किराए पर लिया। यह दोनों हर माह करीब 5 हजार रुपए किराया देते थे। किराए के मकान में करीब एक वर्ष से दोनों नकली शराब बनाकर उसकी तस्करी करते थे। इन दोनों को किराए से कमरा देने वाला व्यक्ति काफी वृद्ध है। इस पैसे से उनको घर खर्च में काफी राहत मिल जाती थी। इन दोनों आरोपियों ने अपने मकान मालिक को कभी भनक ही नहीं लगने दिया कि वह उस कमरे में नकली शराब कारखाना चला रहे हैं। गत दिनों अपराध शाखा पुलिस की यूनिट 5 के हवलदार राजेश यादव को नकली शराब कारखाने के बारे में गुप्त सूचना मिली। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दी। उसके बाद यूनिट के निरीक्षक बापू ढेरे, उपनिरीक्षक सुनील राऊत ने कार्रवाई की योजना बनाई। पुलिस दस्ते ने उस मकान पर छापा मारा। इस दौरान आरोपी पराग पिंजरकर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसका साथी भागने में सफल हो गया। 

भारी मात्रा में सामग्री जब्त
पुलिस ने कारखाना के अंदर से नकली शराब की बोतलें, बॉक्स के अंदर भरी नकली शराब, ढक्कन, पैकिंग मशीन, विविध शराब की कंपनियों के लेबल सहित करीब 3 लाख रुपए का माल जब्त किया। कार्रवाई में सहायक पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र आवारे, हवलदार राजेश यादव, अरुण चांदणे, सिपाही प्रीतम ठाकुर व अन्य ने सहयोग किया।  
 

Created On :   23 Jan 2018 2:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story