- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- क्रेन की टक्कर से युवक की मौत
क्रेन की टक्कर से युवक की मौत
डिजिटल डेस्क, मौदा. थाना क्षेत्र के आसोली शिवार में नागपुर-भंडारा राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 53 पर टैक्सी व क्रेन के बीच बाइक आ जाने से उमरी इसापुर, जिला-भंडारा निवासी हरिदास विट्ठल भुते (30) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा गुरुवार 16 जून की दोपहर करीब 3.30 बजे के दौरान हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिदास गुरुवार की दोपहर करीब 3.30 बजे के दौरान अपनी बाइक क्रमांक एमएच-36, एडी-0243 से नागपुर से भंडारा की ओर जा रहा था। इस बीच सामने चल रही टैक्सी क्रमांक एमएच-31,एपी-8011 के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। टैैक्सी रुक जाने से हरिदास ने भी बाइक रोक दी, लेकिन पीछे से आ रही क्रेन क्रमांक एमएच-49, बीआर-8266 के चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे हरिदास की बाइक टैक्सी और क्रेन के बीच फंस गई। गंभीर रूप से घायल हरिदास की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलते ही मौदा पुलिस के अधिकारी व कर्मी मौके पर पहुंचे व पंचनामा किया। हादसे के लिए क्रेन व टैक्सी चालक के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मौदा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच मौदा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक हेमंतकुमार खराबे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक जगदीश बिरोले कर रहे हैं।
Created On :   18 Jun 2022 5:49 PM IST