नाले में डूबने से युवक की मौत

Youth dies due to drowning in drain
नाले में डूबने से युवक की मौत
गोंदिया नाले में डूबने से युवक की मौत

डिजिटल डेस्क, गोंदिया | गंगाझरी थानांतर्गत किडंगीपार नाले में एक युवक का शव मिला है। मृतक की शिनाख्त बिंदूपाल परसराम कावड़े (30) के तौर पर की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम किडंगीपार निवासी फरियादी अविनाश परसराम कावडे (22) ने अपने भाई बिंदूपाल परसराम कावडे को 27 जनवरी की रात 8 बजे के दौरान ग्राम पारडीबांध फाटा के पास घर जाने के लिए छोड़ा था। लेकिन बिंदूपाल काफी देर तक घर नहीं लौटने पर फरियादी ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। दूसरे दिन 28 जनवरी को सुबह 6 बजे के दौरान बिंदूपाल का शव किडंगीपार नाले में दिखाई दिया। इस मामले में दर्ज शिकायत पर गंगाझरी पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक टिलेकर कर रहे हैं।

Created On :   30 Jan 2023 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story