- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सर्प के काटने से युवक की मौत...
सर्प के काटने से युवक की मौत -झाडफ़ूंक में गंवाया समय
डिजिटल डेस्क अजयगढ । बीते दिनो 9 अगस्त 2020 को थाना अजयगढ अन्तर्गत ग्राम भारतपुर मे मृतक रामबाबू लोध पिता रामदीन लोध उम्र 28 वर्ष की सर्प के काटने से मृत्यु हो गयी बताया जाता है कि मृतक 9 अगस्त 20 को 3 बजे दिन मे अनाज व्यापारी खरीददार को चना बेचने के लिए घर के अन्दर से बोरी उठा रहा था तो उसी समय बोरी उठाते ही दाहिने हाथ के पंजा मे सर्प ने काट लिया जिससे उसके परिजन मृतक रामबाबू लोध को झाडफूंक कराने हनुमान मन्दिर बरकोला ले गये जहां ठीक नही हुआ तो पटना खोडा लवकुश नगर तथा बैदेही बाबा के स्थान बारीगढ़ ले गये तथा रात भर झाडफंूक देशी दवा कराते रहे। लेकिन जब ठीक नही हुआ तो दिनांक 10 अगस्त को सुबह साढे सात बजे अजयगढ़ अस्पताल लाये तो डाक्टर ने मृतक को देखते ही मृत घोषित कर दिया डाक्टर की तहरीर पर थाना अजयगढ़ के सहायक उप. निरी. जेपी अहिरवार ने मर्ग क्र0 54/20 धारा 174 जा0फौ0 कायम कर जॉच मे लिया गया तथा मृतक का पी0एम कराया गया ज्ञातव्य हो कि जहां आज देश 21 वी सदी डिजिटल इडिया की ओर जा रहा है वहॉ आज भी लोग अंधविश्वास मे जकड़े हुये है यह कैसी विडम्बना है।
Created On :   11 Aug 2020 3:24 PM IST