- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कार और ट्रक की भिड़ंत में युवक की...
कार और ट्रक की भिड़ंत में युवक की मौत - हनुमान डोल के समीप हुई घटना

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। बैतूल-परासिया स्टेट हाईवे पर रानीपुर से बैतूल के बीच हनुमान डोल पलसा नाला के पास दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक और कार की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार कोलाढाना निवासी सुखदेव चौधरी के पुत्र योगेश चौधरी की मौके पर मौत हो गई। इस दुर्घटना में कार सवार युवक स्टेयरिंग में बुरी तरह से फंस गया था। जिसका शव निकालने सब्बल से कार का गेट तोडऩा पड़ा। टक्कर के बाद ट्रक भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में जा घुसा। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया।
रानीपुर थाना प्रभारी नीरज पाल ने बताया कि कोलाढाना निवासी योगेश पिता सुखदेव चौधरी (35) जो पाथाखेड़ा के शक्तिनगर में अपने परिवार के साथ रहता था। मंगलवार को योगेश कार से बैतूल जा रहा था। सामने से आते तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सीधी टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। कार चला रहा योगेश स्टेयरिंग में बुरी तरह से फंस गया था। गंभीर चोट आने से योगेश की मौके पर मौत हो गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कार से निकालने के लिए सब्बल की मदद से गेट तोड़ा। तब शव बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। वहीं फरार ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
परिजन हुए पाथाखेड़ा रवाना
मृतक योगेश का ननिहाल और पिता का निजी आवास कोलाढाना में है। न ाना साहेबराव किनकर एमपीईबी से सेवानिवृत हैं तो मामा दिलीप किनकर व्यवसायी हैं। योगेश के दादाजी स्व. मंदरू चौधरी पवार समाज संगठन के सक्रिय पदाधिकारी रहे हैं। योगेश के निधन की सूचना मिलते ही मंगलवार के शाम को एक दर्जन से अधिक चौपहिया वाहनों से उनके परिजन पाथाखेड़ा रवाना हो गए।
पेशी अटैंड करने आ रहा था बैतूल
थाना प्रभारी नीरज पाल ने बताया योगेश चौधरी का बैतूल में पति-पत्नी का केस चल रहा था। इस केस की पेशी अटैंड करने वह बैतूल आ रहा था। नीरज पाल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। घोड़ाडोंगरी में पोस्टमार्टम के बाद योगेश का शव परिजनों का सौंप दिया गया। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक योगेश का अंतिम संस्कार बुधवार को होगा।
Created On :   25 Sept 2019 1:54 PM IST