एम्बुलेंस और मोपेड की टक्कर में युवक की मृत्यु

Youth dies in collision between ambulance and moped
एम्बुलेंस और मोपेड की टक्कर में युवक की मृत्यु
हादसा एम्बुलेंस और मोपेड की टक्कर में युवक की मृत्यु

डिजिटल डेस्क, वर्धा। स्थानीय सांवगी परिसर में लापरवाई से एम्बुलेंस चलाकर मोपेड को टक्कर मारने से हुए हादसे में  29 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हुई है। आरोपी एम्बुलेंंस चालक मौके से फरार हुआ। फिर्यादी की शिकायत पर आरोपी एंबुलेंस चालक पर हत्या का मामाल सावंगी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय सावंगी मेघे वार्ड नंबर 2 परिसर निवासी भूषण हरिलाल साठोने (29) यह रविवार 31 अक्टूबर को शाम 6 बजे के समय एक्टिवा कंपनी की मोपेड क्रमांक एमएच 32 एक्यू् 1220 से सावंगी मेघे टी प्वाइंट से सावंगी अस्पताल के तरफ अपनी साइड से जा रहा था। पश्चात मारुती कम्पनी की एंबुलेंस क्रमांक एम एच 31 सी क्यूड 4819 चालक ने लापरवाई से विपरीत दिशा से लेकर आकर मोपेड को सामने से टक्कर मार मौके से फरार हुआ। टक्कर लगने से युवक अपनी मोपेड के साथ रोड पर गिर गया। जिसमें युवक के सिर पर गंभीर चोट लगने से परिसर के नागरिकों ने नजीक के सावंगी अस्पसताल में लेकर भर्ती किया। डॉक्टर ने युवक भूषण की मुत्यु होने की पुष्टि की। परिसर के नागरिकों ने एम्बुलेंस चालक शराब के नशे में होने की बात बताई है। फिर्यादी के कहने पर सावंगी पुलिस ने एंबुलेंस क्रमांक के आधार पर धारा 279, 304अ सहधारा 184, 134 बी के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने रामनगर परिसर से एंबुलेंस को जब्ता करने तथा आरोपी फरार होने की बात बताई है। आगे की जांच सावंगी के थानेदार बालासाहेब थोरात के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक मल्हारी टालीकोटे कर रहे हंै।

Created On :   2 Nov 2021 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story