युवक की हिरासत में मौत, आजमी ने कहा - उत्तरभारतीयों के साथ दुर्व्यवहार करती है पुलिस, 5 निलंबित

Youth dies in custody, Azmi said - Police misbehaves with North Indians
युवक की हिरासत में मौत, आजमी ने कहा - उत्तरभारतीयों के साथ दुर्व्यवहार करती है पुलिस, 5 निलंबित
युवक की हिरासत में मौत, आजमी ने कहा - उत्तरभारतीयों के साथ दुर्व्यवहार करती है पुलिस, 5 निलंबित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वडाला पुलिस हिरासत मौत मामले से खफा समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विधायक अबू आसिम आजमी ने कहा है कि महाराष्ट्र व मुंबई पुलिस हमेशा उत्तरभारतीयों के साथ दुर्व्यवहार करती है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस को अपनी मानसिकता ठीक करनी चाहिए। सपा विधायक ने कहा कि फर्जी शिकायत के आधार पर 26 वर्षीय युवक विजय सिंह को पुलिसकर्मियों ने इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। पुलिस स्टेशन में उसे पीने के लिए पानी नहीं दिया गया। घर वालों के सामने बर्बर पिटाई की गई। इस मामले में दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस शहर के निर्माण में उत्तरभारतीयों का महत्वपूर्ण योगदान है। पर यहां की पुलिस उत्तरभारतीयों के साथ हमेशा दोयम दर्जे का व्यवहार करती है। आजमी ने कहा कि इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए। हमें सीआईडी जांच पर भरोसा नहीं है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री नसीम खान ने भी पीड़ित परिवार से मिलने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कड़ी कार्रवाई की मांग की।  

मुख्यमंत्री पर विश्वास, करेंगे कड़ी कार्रवाईः कृपाशंकर

राज्य के पूर्व गृहराज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि इस मामले में मैंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चर्चा की है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि जिस युवकी की मौत हुई है, उसका कोई पुलिस रिकार्ड नहीं है। डीसीपी से मिलने गए उत्तरभारतीय नेताओं के प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा नेता उदय प्रताप सिंह ने कहा कि इस मामले में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। 

Created On :   29 Oct 2019 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story