यूथ एम्पावरमेंट समिट 2021 : गडकरी बोले- कौशल विकास पर जोर देने की आवश्यकता

Youth Empowerment Summit 2021: Gadkari said - need to emphasize skill development
यूथ एम्पावरमेंट समिट 2021 : गडकरी बोले- कौशल विकास पर जोर देने की आवश्यकता
यूथ एम्पावरमेंट समिट 2021 : गडकरी बोले- कौशल विकास पर जोर देने की आवश्यकता

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन व एमएसएमई मंत्री नितीन गडकरी ने कहा है कि रोजगार के साथ ही स्वयंरोजगार निर्माण की दिशा में अधिक काम करने की आवश्यकता है। बेरोजगारों में उद्यमशीलता का विकास होना चाहिए। रोजगार क्षेत्र की आवश्यकता के अनुरूप कौशल विकास कराकर स्वयं रोजगार को बढ़ाया जा सकता है। शनिवार को फाच्र्युन फाउंडेशन  के यूथ एम्पावरमेंट समिट 2021 कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर गडकरी बोल रहे थे। ऑनलाइन उद्घाटन कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि विकास के अवसरों को समझते हुए अध्ययनशीलता के साथ काम करें तो देश व समाज को लाभ होगा। कार्यक्रम में संयोजक पूर्व विधायक अनिल सोले, महापौर दयाशंकर तिवारी, पूर्व विधायक सुधाकर देशमुख शामिल थे। गडकरी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने जिस शिवशाही का निर्माण किया वह सही मायने में रामराज्य है। रामराज्य में गरीबों का कल्याण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि रोजगार दिलाने के लिए प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं। मिहान, मेट्रो में रोजगार दिलाया गया है। ब्राडगेज मेट्रो के माध्यम से भी रोजगार उपलब्ध होगा। रामदेवबाबा अभियांत्रिकी महाविद्यालय में 100 करोड़ का इलेक्ट्रिक वाहन प्रकल्प टाटा कंपनी शुरू करने वाली है। वाहन निर्माण के लिए विद्यार्थियाकें को प्रशिक्षण मिलेगा।

Created On :   14 March 2021 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story