- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- यूथ फोर्स संस्थापक मिक्की बक्षी...
यूथ फोर्स संस्थापक मिक्की बक्षी सहित एक अन्य आरोपी गिरफ्तार, फिल्मी स्टाइल में कत्ल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सदर क्षेत्र में कूलर कारोबारी ऋषि खोसला हत्याकांड में यूथ फोर्स के संस्थापक रूपवेंदर उर्फ मिक्की बक्षी को गिरफ्तार कर पीसीआर में भेज दिया गया है, जबकि इस मामले में दूसरे आरोपी व्यंकटेशनगर निवासी गिरीश दासरवार को देर रात गिरफ्तार किए जाने की खबर है। सदर थाने के वरिष्ठ थानेदार महेश बंसोड़े के अनुसार, मिक्की पर आरोप है कि उसने ही सुपारी देकर ऋषि की हत्या कराई है। मिक्की की पत्नी मधु ने अपने सगे भाई क्रिकेट बुकी सुनील भाटिया पर भी हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है। सदर पुलिस के अनुसार, ऋषि और मिक्की की पत्नी मधु के बीच कई वर्षों से अनैतिक संबंध थे। करीब 3 वर्ष पहले मिक्की को इस बारे में पता चला। तब से दोनों के बीच विवाद चल रहा है। कई बार समझौते का प्रयास भी हुए, लेकिन बात नहीं बनी। सदर के वरिष्ठ थानेदार महेश बंसोड़े ने बताया कि मिक्की ही ऋषि खोसला हत्याकांड का मास्टर माइंड है। घटना में 6 आरोपी शामिल हैं। क्रिकेट बुकी सुनील भाटिया की भूमिका की भी जांच की जाएगी। सुनील भाटिया, ऋषि खोसला और मिक्की बक्षी एक दूसरे के पुराने दोस्त थे। करीब 15 साल पहले ऋषि खोसला ने सुनील भाटिया की बहन मधु का विवाह मिक्की बक्षी से कराया था। मिक्की को मधु और ऋषि के अवैध संबंध के बारे में तीन साल पहले भनक लगी थी। तब से मिक्की और मधु अलग-अलग रहते हैं। मधु, मिक्की के कमाल चौक रोड स्थित कश्मीरी गली वाले फ्लैट में रहती है, जबकि मिक्की राजनगर में एक किराए के मकान में रहता था। बाद में उसने उस जगह को खरीद लिया। मिक्की के साथ उसका बेटा भी रहता है। जानकारी के अनुसार, करीब डेढ़ माह से ऋषि खोसला की हत्या की योजना मिक्की बना रहा था। मिक्की गणेश मते की हत्या में शामिल था। उस पर 5 अपराध दर्ज हैं। ऋषि पर भी दो मामले दर्ज थे।
ऋषि को फिल्मी स्टाइल में मारा
इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझने लगी है। इस मामले में यूथफोर्स के संस्थापक रुपवेंदर उर्फ मिक्की बक्षी को गिरफ्तार कर पीसीआर में भेज दिया गया है। बताया जाता है कि ऋषि खोसला की गिरीश और बबन कलमकर व अन्य 3-4 मित्रों ने मिलकर हत्या की। गिरीश पुराना अपराधी है। इस पर हत्या के दो मामले दर्ज हैं। एक नंदनवन और दूसरा खापरखेड़ा थाने में दर्ज था। ऋषि को फिल्मों में काम करने का शौक था। आरोपियों ने उसकी फिल्मी स्टाइल में हत्या की। कड़बी चौक में उसकी कार को आगे पीछे से टक्कर मारकर रोकने का प्रयास किया गया। यहां से बचने पर गोंडवाना चौक में उसकी कार के सामने ऑटो रोका गया। कार से बाहर आने पर आरोपियों ने ऋषि की गर्दन पर पीछे से फरसे से वार किया। उसके पश्चात गला रेत दिया। ऋषि की कार (क्रमांक पी बी 08 ए एक्स 0909) को आरोपी होटल एलबी के पास छोड़ पीछे से आ रहे ऑटो में बैठकर फरार हो गए। घटना के बाद शक के आधार पर बुधवार की रात में ही सदर थाने के पुलिस अधिकारी विनोद तिवारी व साथियों ने मिक्की को उसके राजनगर स्थित घर से हिरासत में ले लिया था। गुरुवार को सदर पुलिस ने मिक्की को प्रथम श्रेणी न्यायदंडाधिकारी एस.डी. मेहता की अदालत में पेश कर 31 अगस्त तक पुलिस हिरासत मांगी। बचावपक्ष के अधिवक्ता प्रकाश नायडू ने पीसीआर का विरोध किया। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने उसे 25 अगस्त तक पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए हैं। इस प्रकरण के दूसरे आरोपी गिरीश को अपराध शाखा पुलिस की यूनिट 2 ने गुरुवार की देर रात धरदबोचा।
5 मिनट में आता हूं कहकर निकला था ऋषि
सूत्रों ने बताया कि ऋषि खोसला का बेटा ऋषभ कनाडा में पढता है। वह छुट्टी बिताने नागपुर आया है। बुधवार को वह ऋषि के भाई के साथ शिर्डी से दर्शन कर घर लौटा। ऋषि ने बुधवार को रात में पत्नी को भोजन निकालने बोला। इस बीच मधु का फोन आया कि उसकी कार कड़बी चौक के पास पंक्चर हो गई है। इसके बाद वह घर से 5 मिनट में आता हूं, कहकर निकला। मधु को कार से घर छोड़कर वह वापस लौट रहा था। इधर, मधु के घर से आरोपी उसका पीछा कर रहे थे। उसे कड़बी चौक पर रोका गया। इस बीच मधु का फोन आया कि वह कहां है। तब उसने मधु को बताया था कि उसका ऑटो चालक से विवाद हो गया है। फिर वह गोंडवाना चौक की ओर निकला। चौक पर पहुंचते ही उसे आरोपियों ने घेर लिया और उसका काम तमाम कर दिया। हत्या के बाद आरोपियों ने छावनी चौक के पास दो और शबाना बेकरी के पास एक शस्त्र फेंक दिया। पुलिस ने शस्त्र जब्त कर लिया है।
Created On :   23 Aug 2019 3:57 PM IST