क्रिएटिविटी से सोशल साइट्स पर छा रहे यूथ

Youth getting attention on social media with their creativity
क्रिएटिविटी से सोशल साइट्स पर छा रहे यूथ
क्रिएटिविटी से सोशल साइट्स पर छा रहे यूथ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सोशल मीडिया यंगस्टर्स के लिए सबसे बड़ा कमाई का जरिया बन गया है। इंस्टाग्राम पर पहले आर्ट को एक्सप्लोर किया जाता था, अब आर्ट के साथ ही फूड ब्लाॅगर, कॉमेडी वीडियो, कविता, शायरी, गाने आदि भी शेयर किए जा रहे हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर युवा अपने फाॅलोअर्स की संख्या देखते रहते हैं साथ ही लाइक्स और कमेंट्स के जरिए अपनी पोस्ट का जजमेंट करते हैं। बहुत से ऐसे लोग हैं, जिनमें टैलेंट तो होते हैं, लेकिन उन्हें प्लेटफार्म नहीं मिल पाता है। ऐसे में सोशल मीडिया के जरिए टैंलेट को हर जगह पहंुचाया जा सकता है। शहर का लगभग हर युवा इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट शेयर कर रहा है। इसमें युवाओं ने अपने पेज भी बनाए हैं। इंस्टाग्राम पर पेज के नाम पढ़कर भी हंसी आ जाती है, जैसे ‘पेटू राम’ यानि फूड ब्लॉगर। 

फूड की कराते हैं पहचान
युवाओं को घूमने-फिरने का काफी शौक होता है। जब भी कहीं घूमने जाते हैं, तो अगर किसी ढाबे में अच्छी वेरायटी मिलती है, तो उसको इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं कि इस ढाबे पर यह चीज अच्छी मिलती है। इससे लोगों को खाने-पीने के चीजों की जानकारी मिलती है। युवाओं का कहना है कि ऐसा करके वे सोशल मीडिया में कोई प्रचार नहीं करते हैं, बल्कि अच्छी चीजों से लोगों को परिचित कराते हैं। यह जानकारी देने का अच्छा माध्यम है। 

वुमंस अपनी रेसिपी करती हैं शेयर
वुमंस पाक कला में निपुण होती हैं। इंस्टाग्राम पर फेस्टिवल स्पेशल रेसिपी का पेज 2 महिलाओं ने मिलकर बनाया है। इसमें वे फेस्टिवल स्पेशल रेसिपीज पोस्ट करती हैं। इन रेसिपीज को फाॅलोअर्स फॉलो करते हैं और ट्राय भी करती हैं। इंस्टाग्राम के माध्यम से विभिन्न राज्यों की रेसीपी को लोगों तक पहुंचाया जाता है। सोशल मीडिया आज के समय सूचना का सबसे सशक्त माध्यम बन चुका है।

तीन दोस्तों ने बनाया 12 का 3  ऐसा ही तीन दोस्तों ने इंस्टाग्राम पर ‘12 का 3’ पेज बनाया है, जिसमें तीनो कॉमेडी वीडियो डालते हैं। युवा अपनी लाइफ में हर पल को मस्ती के साथ जीना चाहते हैं। वे हर पल को एंजॉय करते हैं। इन फनी और कॉमेडी वीडियोज देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाए, यही इस पेज का उद्देश्य है।

Created On :   25 March 2019 2:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story