केबल सुधारते वक्त करंट की चपेट में आए युवक, 1 की मौत, 1 घायल

Youth in the grip of electric current while repairing cable,1 died
केबल सुधारते वक्त करंट की चपेट में आए युवक, 1 की मौत, 1 घायल
केबल सुधारते वक्त करंट की चपेट में आए युवक, 1 की मौत, 1 घायल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आंधी-तूफान से ध्वस्त हुए केबल वायर की दुरुस्ती के दौरान करंट लगने से युवक की मौत हो गई।  शनिवार को  आंधी-तूफान से कोराडी से लेकर लोनखैरी समेत सावनेर तक दर्जनों गांवों में बिजली के खंभे जमींदोज हो गए थे। ऐसे में लोनखैरी में टीवी केबल बंद हो जाने से  केबल ऑपरेटर और उसका छोटा भाई गांव के बाहर एक खेत में केबल दुरुस्त करने गए। वहां करंट लगने से केबल ऑपरेटर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं उसका भाई गंभीर रूप से घायल है। 

खंभे के सपोर्ट तार से जुड़ा था केबल

जानकारी के अनुसार आंधी-तूफान से लोनखैरी गांव में केबल कनेक्शन बंद हो गए थे। तूफान में कोई केबल टूट गया है। यह देखने लोनखैरी निवासी केबल ऑपरेटर प्रकाश गुणवंता आंजनकर (40) तथा छोटा भाई प्रमोद गुणवंता आंजनकर सुबह लगभग 8 बजे के दौरान गांव से कुछ ही दूरी पर खापा रोड स्थित खेत में गिरे बिजली के खंभे के तार एवं केबल उस जगह पड़े हुए थे। खंभे को टाइट करने एक सपोर्ट तार रहता है, यह तार केबल से जुड़ा हुआ था। प्रकाश ने बिजली के गिरे हुए खंभे से कुछ दूरी पर पड़े इस केबल एवं तार को जैसे ही हाथ लगाया, उसे करंट लगा और उसकी  घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उसका छोटा भाई प्रमोद को उसे बचाने के प्रयास  प्रयास में करंट लगा, जिससे वह भी झुलस गया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे योगेश किनकर, लोनखैरी निवासी यह देख उनकी तरफ दौड़ पड़ा। उसके हाथ में कुल्हाड़ी थी। उसने आनन-फानन में कुल्हाड़ी का डंडा  तार पर मार कर प्रमोद को बचा लिया, लेकिन तब तक प्रमोद भी गंभीर रूप से घायल हो चुका था।

अस्पताल में कराया भर्ती

यह खबर गांव में पहुंचते ही सैकड़ों नागरिक घटनास्थल पर पहुंच गए। प्रकाश और प्रमोद को तुरंत मानकापुर स्थित निजी अस्पताल में उपचारार्थ पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्रकाश को मृत घोषित कर दिया। प्रमोद का उपचार शुरू है। शव विच्छेदन के लिए प्रकाश का शव मेयो भेजा गया। घटना से गांव में मातम का वातावरण छा गया। बिजली के तार से केबल लाइन ले जाना कितना खतरनाक होता है, इसका यह जीता जागता उदाहरण है। क्योंकि केबल के साथ लोहे का सपोर्टिंग तार होता है। यदि यह चालू बिजली के तार से छू जाए तो उसमें भी करंट आने में कोई देरी नहीं लगती। नागरिकों ने मांग की है कि इसमें सुधार होना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी अनहोनी न हो।

Created On :   10 Jun 2019 1:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story