- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कुल्हाड़ी से वार कर युवक की हत्या,...
कुल्हाड़ी से वार कर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - अमरवाड़ा के सोनपुर की वारदात

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के ग्राम सोनपुर में मंगलवार रात दो युवकों में विवाद हो गया। विवाद में एक ने दूसरे पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। हमले में घायल युवक को अमरवाड़ा अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि सोनपुर निवासी 18 वर्षीय चिन्टू उर्फ सुमरन डेहरिया मंगलवार रात लगभग 10.30 बजे अपने चाचा की चाय की दुकान के सामने दोस्त सोनू, नीलेश, अंसार खान, बाबू के साथ बैठकर मोबाइल पर आईपीएल मैच देख रहा था। इस दौरान सुमरन अपने दोस्त नीलेश से मैच को लेकर मजाक करते हुए उसे टांट मार रहा था। यहां से गुजर रहे 32 वर्षीय दस्सी उर्फ नीलेश पिता सलभू डेहरिया को लगा कि सुमरन उसे टांट मार रहा है। इसी बात को लेकर उसने विवाद शुरू कर दिया। विवाद के दौरान दस्सी घर से कुल्हाड़ी लेकर आया और सुमरन के सिर पर मार दिया। गंभीर रुप से घायल सुमरन को भाई संजय और दोस्त सोनू अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई सुनील की शिकायत पर आरोपी दस्सी उर्फ नीलेश डेहरिया के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
मक्के के खेत में सोता मिला आरोपी-
मंगलवार रात हत्या के बाद आरोपी मौके से भाग निकला था। पूरी रात पुलिस टीम आरोपी की तलाश करती रही। तलाश के दौरान बुधवार सुबह आरोपी दस्सी सोनपुर से लगभग छह किलोमीटर दूर सेजवाड़ा के जंगल से लगे खेत में मक्के की फसल के बीच सोता मिला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Created On :   8 Oct 2020 3:38 PM IST