बिछुआ के चटुआटोला में युवक की हत्या - कुंडा नदी किनारे मिला शव, संदेही राउंडअप

Youth killed in Chatuatola of Bichhuya - dead body found on Kunda river, suspicious roundup
बिछुआ के चटुआटोला में युवक की हत्या - कुंडा नदी किनारे मिला शव, संदेही राउंडअप
बिछुआ के चटुआटोला में युवक की हत्या - कुंडा नदी किनारे मिला शव, संदेही राउंडअप

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। बिछुआ थाना क्षेत्र के चटुआटोला से लगी कुंडा नदी किनारे गुरुवार को एक युवक का शव मिला। युवक के शरीर पर गंभीर घाव मिले है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पीएम के लिए शवगृह पहुंचाया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में कुछ संदेहियों को राउंडअप किया है।
टीआई रमजू उईके ने बताया कि चटुआटोला से लगी कुंडा नदी के किनारे गुरुवार शाम लगभग चार बजे कुसुमढाना निवासी 30 वर्षीय सुखदेव पिता सालिकराम बन का शव मिला। उसके सिर पर किसी भारी वस्तु से वार कर हत्या की गई थी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को सुखदेव चटुआटोला में रहने वाले जीजा के घर जाने निकला था। उसके बाद वह घर नहीं लौटा। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
 

Created On :   12 March 2021 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story