दुबई से लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव निकला

Youth returned from Dubai turned out to be Corona positive
दुबई से लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव निकला
नागपुर दुबई से लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव निकला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शनिवार को दुबई से लौटा एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। कोरोना का नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की जांच के लिए सैंपल पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही ओमिक्रॉन की पुष्टि हो सकेगी।प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर के धंतोली क्षेत्र में रहने वाला 21 साल का युवा शनिवार को विमान से दुबई से दिल्ली होते हुए नागपुर पहुंचा। विदेश से आने के कारण डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर उसकी कोरोना जांच की गई। जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसके बाद प्रशासन सतर्क हुआ। कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए उसका एक सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु प्रयोगशाला भेजा गया। जांच रिपोर्ट 8 से 10 दिन में मिलने की संभावना व्यक्त की गई है। फिलहाल युवक को एम्स में डॉक्टरोंे की निगरानी में रखा गया है।

Created On :   20 Dec 2021 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story