पेड़ से गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल

Youth seriously injured after falling from tree
पेड़ से गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल
पन्ना पेड़ से गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम बनहरी कला में पशुओं के लिए पत्तियां तोडऩे पेड़ पर चढ़ा युवक पैर फिसलने से पेड़ से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार देवीदीन अहिरवार पिता स्वर्गीय मुन्ना लाल अहिरवार निवासी बनहरी कला जंगल में मवेशियों को चराने गया था पेड़ पर चढक़र पत्तियां तोड़ रहा था तभी अचानक पैर फिसलने से गिर कर बेहोश हो गया। काफी देर बाद अन्य पशु चारकों की नजर पडऩे पर घायल के परिजनों को सूचना दी गई। घायल के परिजनों ने 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है घायल के सिर में 4 टांके लगे हैं जिससे हालत गंभीर बताई जा रही है। 

Created On :   2 March 2022 1:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story