- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गर्लफ्रेंड का खर्च उठाने और नशे का...
गर्लफ्रेंड का खर्च उठाने और नशे का शौक पूरा करने चोरी करने लगे युवक
डिजिटल डेस्क, नागपुर। गर्लफ्रेंड को खुश रखने व शराब पीने के शौक में युवक चोर बन गये। मोबाइल चोरी करने वाला गिरोह अंबाझरी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। मामले में पुलिस ने चार मित्रों को गिरफ्तार किया है। इनमें कुछ आरोपी गर्लफ्रेंड का खर्च उठाने और नशे का शौक पूरा करने के लिए चोर बनने की जानकारी दी गई है। अदालत में पेश कर जमानत पर छोड़ दिया गया है। आरोपियों में तुषार अनिल कांबले (19), रोहित हीराचंद जनबंधु (19), दोनों प्रताप नगर पुलिस चौकी के पीछे निवासरत हैं, जबकि शुभम सुभाष मेंढे (19), गोपाल नगर और प्रशंात मनोहर नारनवरे (21), नागपुर जिले के उमरेड़ तहसील अंतर्गत हलदगांव का निवासी है।
महिलाओं के चुराते थे मोबाइल
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तुषार की गर्लफ्रेंड है, जबकि शुभम को शराब पीने का शौक है। दोनों पहले चोरी करते थे। बाद में रोहित भी उनके साथ मिल गया। तीनों सिर्फ उन्हीं का मोबाइल चुराते थे, जो उनका पीछा नहीं कर सकता था। इस तरह पिछले छह महीने के भीतर शहर के विविध क्षेत्रों से उन्होंने मोबाइल चुराए हैं। जिन लोगों के मोबाइल चोरी हुए उनमें अधिकांश महिलाएं हैं। मोबाइल चोरी करने के बाद प्रशांत को बिक्री करने के लिए दिए जाते थे। 15 दिसंबर को दोपहर करीब 1,30 बजे आरोपी इसी तरह राहगीर शीतल अरूणमंगू भाते (25), राम नगर, पांढराबोड़ी निवासी का मोबाइल छीनकर भागे थे। महिला ने पुलिस में शिकायत दी।
मोबाइल की लोकेशन से पकड़े गए
इस बीच चोरी हुए मोबाइल का लाेकेशन मिलने तथा गुप्त जानकारी के आधार पर चारों मित्रों को दबोच लिया है। अभी तक उन्होंने दर्जन भर मोबाइल चोरी करने की बात स्वीकार की है। आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई मोटर साइकिल क्र.-एम.एच.-31-ई.बी.-1173 समेत कुल 1 लाख 5 हजार रुपए का माल बरामद किया गया है। उपायुक्त विनिता शाहू, सहायक उपायुक्त राजेंद्र बोरावके, निरीक्षक विजय करे के मार्गदर्शन में एएसआई आशीष कोहले, शरद मिश्रा, संतोष वानखेड़े, श्रीकांत उइके, योगेश काटपरवार, सचिन बंसोड़े और अंकुश घटी ने कार्रवाई की।
Created On :   28 Dec 2019 2:28 PM IST