- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- पिकनिक मनाने गया युवक सोन नदी में...
पिकनिक मनाने गया युवक सोन नदी में डूबा -22 घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद दोपहर में बरामद हुआ शव
डिजिटल डेस्क शहडोल । दिवाली के अगले दिन परीवा पर सोन नदी में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए 20 वर्षीय युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना दिया पीपर पुल के पास घाट में हुई। करीब 22 घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद सोमवार को दोपहर में युवक का शव नदी से निकाला जा सका।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चिंटू डेयरी में काम करने वाले आशीष मरावी, पूरण सिंह, विक्रम सिंह, अशोक कुमार, अमृत लाल और राजकुमार थापा रविवार दोपहर पिकनिक मनाने सोन नदी दिया पीपर गए थे। छोटी पुल के पास करीब 3 बजे सभी नदी में नहा रहे थे कि अचानक आशीष मरावी पिता लखन मरावी उम्र 20 वर्ष निवासी जैतहरी गायब हो गया। गहरे पानी में जाने पर वह डूब गया। राजकुमार थापा ने इसकी सूचना सोहागपुर थाने में दी। युवक की तलाश के लिए तत्काल थाने की टीम गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुई। करीब 22 घंटे के प्रयास के बाद मृतक आशीष मरावी का शव सोन नदी से निकाला जा सका।
सुबह 9 बजे से सर्च में जुट गई थी टीम
थाना प्रभारी सोहागपुर निरीक्षक सुदीप सोनी के नेतृत्व में सउनि रामराज पाण्डेय, प्रआर. रतिराम, खुमान सिंह, आर लाला प्रसाद के घटना स्थल सोन नदी पहुंचकर बोट एवं गोताखोर की मदद से युवक की तलाश शुरू की, लेकिन काफी देर तक कुछ पता नहीं चला। रात होने के कारण रविवार को सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया। सोमवार को सुबह 9 बजे से फिर युवक की तलाश शुरू की गई। सोन नदी सकरा दहरा में एसडीआरएफ. टीम के राघवेन्द्र, कामता प्रसाद, शारदा पटेल, गणेश पांडेय एवं स्थानीय गोताखोर राकेश वर्मन, भाईलाल वर्मन एवं सुनील वर्मन की टीम द्वारा जाल डालकर सघन तलाशी की गई। दोपहर करीब 1 बजे आशीष मरावी का शव 12 फुट गहरे पानी में मिला। पुलिस ने मर्ग क्रमांक 83/20 धारा 174 कायम कर शव पंचनामा कार्रवाई कर मेडिकल कॉलेज शहडोल से पीएम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया।
Created On :   17 Nov 2020 6:45 PM IST