युवाओं का कमाल बनाया हाईटेक पीकदान, अब कोई भी कोना नहीं होगा लाल

Youths amazingly built HiTech Spittoon Now there will be no corner to red
युवाओं का कमाल बनाया हाईटेक पीकदान, अब कोई भी कोना नहीं होगा लाल
युवाओं का कमाल बनाया हाईटेक पीकदान, अब कोई भी कोना नहीं होगा लाल

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  पान, तंबाकू, गुटखा खाने के नुकसान से सभी वाकिफ होते हैं बावजूद इसके भी लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं। मादक पदार्थ खाने से वे खुद तो बीमार होते हैं पर जगह-जगह थूकते हैं, जिससे बाकी लोग भी बीमारी की चपेट में आते हैं।  वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के सर्वे के मुताबिक पाउच और तंबाकूू से निमोनिया, टीबी, स्वाइन फ्लू के अलावा कई जानलेवा बीमारियां हो सकती हैं। खाने के बाद थूक से जर्म्स उड़कर लोगों को नुकसान पहुंचाते हैं। शहर के अधिकांश कोने, सरकारी भवन,  बिल्डिंग ,आफिस ऐसे लोगों की पिचकारी से रंगा हुआ नजर आता है। शहर के इंजीनियर युवाओं ने टीम वर्क कर प्रोडक्ट का निर्माण किया है, जिसमें थूकने से बाकी लोग नुकसान से बच सकते हैं। इसके उपयोग से कोई भी कोना लाल नहीं होगा। उनका कहना है कि इन पदार्थों के सेवन से कई लोगों को बीमारियां हुई हैं और कई बार तो उनकी जान भी गई है पर लोग अपनी आदत नहीं छोड़ रहे। जो लोग इन पदार्थों का सेवन नहीं करते हैं उनको इसका खामियाजा क्यों मिले इसलिए हमने प्रोडक्ट बनाया है जिसमें थूकने से बाकी लोग बच सकते हैं। हमारा उद्देश्य समाज में जागरूकता लाना है। 

* जिस तरह गुटखे का पाउच पाॅकेट में रखते हैं उसी तरह इसे पॉकेट में कैरी कर सकते हैं साथ ही एक पाउच को 30 बार उपयोग किया जा सकता है। 
* कार में रखने के लिए कंटेनर बनाया गया है इसे लगभग 125 बार यूज किया जा सकता है। 
* साथ ही ऑफिस में रखने के लिए जो कंटेनर बनाया गया है उसे 1200 बार यूज किया जा सकता है। 

पीकदान का उपयोग करेगा इंडिया तभी तो क्लीन रहेगा इंडिया
इस प्रोडक्ट को बनाने में हमें छह महीने लग गए। इसकी सारी फाॅर्मेलिटी कंपलीट हो गई है अगले महीने यह मार्केट में उपलब्ध होगा। हमें लगता है कि लोग गुटखा और तंबाकू खरीदने में पैसा खराब करते हैं इससे स्वास्थ्य तो खराब होता है साथ ही दूसरे व्यक्ति को भी नुकसान होता है। तो इस ईको फ्रेंडली पाउच और कंटेनर को भी खरीदें, पीकदान का उपयोग करेगा इंडिया तभी तो क्लीन रहेगा इंडिया। यह काम टीम वर्क से संभव हो पाया है। इस प्रोडक्ट को बनाने में विजय हटवार का भी साथ मिला। हम समाज में जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं। 
(प्रतीक हरडे, फाउंडर )

सर्वे किया, फिर बनाया प्रोडक्ट 
हमने इस प्रोडक्ट को बनाने से पहले कई जगहों पर सर्वे किया और देखा कि लोग गुटका और तंबाकू खाकर कहीं भी थूक देते हैं जिससे बाकी लोगों को नुकसान होता है। प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है पर लोग आदतन मजबूर हैं वे कहीं पर भी थूक देते हैं। हमने दिल्ली के कर्नाट प्लेस, जो कि वहां का सबसे पाॅश इलाका माना जाता है वहां देखा कि उस जगह पर भी लोगों ने थूकने से नहीं छोड़ा। हर माह सफाई में  करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं। तो हमें लगा कि क्यों न ऐसा प्रोडक्ट बनाया जाए कि सरकार को फायदा हो और साथ ही आमजन भी बीमारी से बच सकें। 
(रितु मल्होत्रा, फाउंडर)

जेब में या कार में भी रख सकते हैं 
पान आदि खाने के बाद यहां-वहां थूकने से लोग बीमार होते हैं इसलिए हमने ऐसा प्रोडक्ट बनाया जिसे पाउच की तरह ही अपनी जेब, कार और आॅफिस में रखा जा सकता है। इसमें थूकने से यह थूक को सोख लेता है इसलिए थूक के लीक होने का डर नहीं होता है इससे न तो कपड़े खराब  होते हैं और न ही गंदगी होती है। कार वालों के लिए कंटेनर बनाया गया है जिसमें थूकने से वो भी सोख लेता है साथ ही बदबू भी नहीं आती है। 
(प्रतीक मल्होत्रा, फाउंडर)

Created On :   10 April 2018 2:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story