जीरो शेडो-डे : जब 12 बजकर 10 मिनट पर साए नेे छोड़ दिया साथ, चढ़ा पारा

Zero Shadow Day - At 12 : 10 PM when shadow leave us, know its causes
जीरो शेडो-डे : जब 12 बजकर 10 मिनट पर साए नेे छोड़ दिया साथ, चढ़ा पारा
जीरो शेडो-डे : जब 12 बजकर 10 मिनट पर साए नेे छोड़ दिया साथ, चढ़ा पारा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रविवार को 12.10 बजे का नजारा अचंभित करने वाला रहा, क्योंकि इस समय लोगों का साथ उनके आए ने छोड़ दिया था। हालांकि ऐसी घटनाओं पर हम ध्यान नहीं देते, लेकिन ऐसा साल में दो बार जरूर होता है। इस साल उपराजधानी में दोपहर 12.10 बजे जीरो शेडो डे मनाया गया। इसके बाद इसी तरह का नजारा 17 जुलाई को 12.20 पर नजर आएगा, हालांकि आपको ध्यान से इसे देखना और समझना होगा।

Created On :   26 May 2019 6:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story