जिला परिषद चुनाव : भाजपा सबसे बड़ी पार्टी, नागपुर में जमीन खिसकी, कांग्रेस ने दिखाया दम

Zilla Parishad elections: BJP lost ground, Congress shows power
जिला परिषद चुनाव : भाजपा सबसे बड़ी पार्टी, नागपुर में जमीन खिसकी, कांग्रेस ने दिखाया दम
जिला परिषद चुनाव : भाजपा सबसे बड़ी पार्टी, नागपुर में जमीन खिसकी, कांग्रेस ने दिखाया दम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के 6 जिलों के जिला परिषद चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। हालांकि भाजपा को 6 में से केवल 1 जिला परिषद में स्पष्ट बहुमत मिल सका है। वहीं कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना के एक साथ आने से 5 जिला परिषद में महा विकास आघाडी का कब्ज हो सकता है। भाजपा को सबसे बड़ा झटका विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के गृह जिले नागपुर में लगा है। नागपुर जिला परिषद में कांग्रेस के अच्छे दिन आए हैं। जबकि अकोला जिला परिषद में प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाले वंचित बहुजन आघाडी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। नंदूरबार जिला परिषद चुनाव में प्रदेश के आदिवासी विकास मंत्री के सी पाडवी की पत्नी और कांग्रेस उम्मीदवार हेमलता पाडवी को हार का सामना करना पड़ा है। बुधवार को राज्य चुनाव आयोग ने नागपुर, अकोला, वाशिम, धुलिया, नंदूरबार और पालघर जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव परिणाम घोषित किए। 6 जिलों की जिला परिषद की कुल 332 सीटों में से भाजपा को 103 सीटों पर जीत मिली है। जबकि कांग्रेस को 73 सीटें हासिल कर दूसरे स्थान पर है। राकांपा को 46 सीटें मिली हैं। शिवसेना 49 सीटों के साथ चौथे नंबर पर है। वहीं चुनाव आयोग में पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त दलों को 42 सीटें और निर्दलियों को 14 सीटों पर जीत मिली है। मनसे का खाता भी नहीं खुल सका है। चुनाव परिणाम के अनुसार नागपुर जिला परिषद की 58 सीटों में से कांग्रेस को 30, राकांपा को 10, शिवसेना को 1 और भाजपा को 15 सीटें मिली हैं। धुलिया जिला परिषद की 56 सीटों में से भाजपा को 39 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत मिला है। नंदूरबार जिला परिषद की 56 में से भाजपा को 23 और कांग्रेस को 23 सीटें मिली हैं जबकि राकांपा ने 3 और शिवसेना ने 7 सीटें हासिल की है।  वाशिम जिला परिषद की 57 सीटों में से राकांपा को 12, कांग्रेस को 9, शिवसेना को 6, भाजपा को 7 और पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त दलों को 15 सीटें मिली हैं। अकोला जिला परिषद की 53 सीटों में से शिवसेना को 13, राकांपा को 4, कांग्रेस को 3, भाजपा को 7 और पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त दल को 22 सीटें मिली हैं। पालघर जिला परिषद की 57 सीटों में से शिवसेना को सबसे अधिक 18 सीटें मिली हैं। 

पंचायत समिति में भाजपा आगे, कांग्रेस की वापसी 

राज्य के 6 जिला परिषद के अंतर्गत आने वाली पंचायत समिति की 664 सीटों में से भाजपा को सबसे अधिक 194 सीटें मिली हैं। जबकि कांग्रेस ने 145, शिवसेना ने 117 और राकांपा ने 80 सीटें हासिल की है। वहीं सीपीआई को 1, सीपीआईएम को 12, मनसे को 2, निर्दलियों को 34 और दूसरों राज्यों के मान्यता प्राप्त दल को 1 और पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त दलों को 1 सीटें मिली हैं। 
 

जिला परिषद चुनाव परिणाम 
दल       सीटें
भाजपा   103 
कांग्रेस     73 
राकांपा     46
शिवसेना   49 
पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त दल 42
निर्दलीय 14 
सीपीआईएम 5 
कुल    332 

Created On :   8 Jan 2020 7:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story