- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Zilla parishad, municipal corporation students will learn science experiments in schools
दैनिक भास्कर हिंदी: जिप के 46, मनपा के 8 स्कूलों में विद्यार्थी सीखेंगे विज्ञान के प्रयोग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विज्ञान केवल पुस्तकों से नहीं पढ़ा जा सकता। उसे समझने के लिए प्रयोगशाला निहायत जरूरी है। विज्ञान में विद्यार्थियों की रूचि बढ़ाने के लिए समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत 54 सरकारी स्कूलों में साइंस लैब खोले गए हैं, इसमें जिला परिषद के 46 और महानगरपालिका की 8 स्कूलें प्रमुखता से शामिल हैं। इन प्रयोगशालाओं में विद्यार्थियों को विज्ञान के पाठ पढ़ने का अवसर उपलब्ध हुआ है।
सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को विज्ञान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत 54 साइंस लैब खोले गए। प्रति लैब के लिए 3 से 4 लाख रुपए खर्च किए गए है। साइंस लैब नहीं रहने से गुणवत्ता और इच्छाशक्ति रहने पर भी विद्यार्थी विज्ञान में पिछड़ जाते हैं। बोर्ड परीक्षा में विज्ञान छोड़ अन्य विषयों में अच्छे नंबर से उत्तीर्ण होकर भी विज्ञान संकाय में दाखिला नहीं ले पाते। समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत इस कमी को दूर करने का प्रयास किया गया है। साइंस लैब के लिए आवश्यक 500 चौरस फीट का कमरा उपलब्ध स्कूलों का चयन किया गया।
लैब में विज्ञान के विविध मॉडल्स तथा आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई है। स्कूल में गणित तथा विज्ञान शिक्षक, गटसाधन केंद्र में कार्यरत विज्ञान व गणित के साधन व्यक्ति साइंस लैब में विद्यार्थियों को विज्ञान के पाठ पढ़ाएंगे। शिक्षकों को जिला स्तर पर साइंस लैब सामग्री का इस्तेमाल करने व विद्यार्थियों को पाठ पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। डायट के सभागृह में पहला प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जिन स्कूलों में साइंस लैब खोले गए हैं, उन स्कूलों के गणित और विज्ञान शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पिछले वर्ष जिले में 17 स्कूलों में साइंस लैब खोले गए थे। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आने का शिक्षा विभाग ने दावा किया है।
तहसीलवार साइंस लैब
तहसील लैब
मनपा 8
काटोल 4
नरखेड़ 4
हिंगना 4
कामठी 4
नागपुर 3
सावनेर 4
मौदा 3
पारशिवनी 2
कलमेश्वर 4
रामटेक 4
उमरेड 3
कुही 4
भिवापुर 3
कुल 54
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मजाक-मजाक में चली दी बंदूक, एक घायल , नागपुर रेफर
दैनिक भास्कर हिंदी: कहीं दीवाली में खलल न डाल दे ‘क्यार’ : नागपुर में जमकर बरसे मेघ - कोकण में भारी बारिश की संभावना
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर : छिंदवाड़ा से आने वाली ट्रेन इतवारी स्टेशन तक ही आएगी
दैनिक भास्कर हिंदी: अंतत: नागपुर यूनिवर्सिटी को स्थगित करनी पड़ी सीनेट सभा, फैसले का विरोध
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर जिले में झटका, फिफ्टी पर ठहर गई भाजपा