- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जिप सीईओ कुंभेजकर ने किया कापसी...
जिप सीईओ कुंभेजकर ने किया कापसी (बु) ग्रापं के विकास कार्यों का निरीक्षण
डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान। कापसी (बु) ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों का जायजा गुरुवार को नागपुर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश कुंभेजकर ने लिया। उन्होंने में ग्राम पंचायत अंतर्गत हुए विविध कार्यों को पर समाधान व्यक्त किया। सरपंच शामराव आडोले के कार्यकाल में करोड़ों के विकास कार्य, नागरिकों को मूलभूत सुविधा तथा ग्रापं के मार्गों का सौंदर्यीकरण किया गया है। साथ ही श्यामाप्रसाद मुखर्जी योजना अंतर्गत वॉटर मीटर, नल कनेक्शन, भूमिगत नाली निर्माण कार्य, सीमेंट रास्ते सहित ग्राम पंचायत गार्डन, फाउंटेन, बगीचा, एंबुलेंस, आंगनवाड़ी, बस एवं आॅटो स्टॉप, आपले सरकार सेवा केंद्र, जिप शाला का निरीक्षण किया। गांव में संचालित महिला बचत समूह द्वारा निर्माण की जाने वाली वस्तुओं का भी जायजा लिया। निरीक्षक दौरे में डीआरडीए नागपुर के प्रकल्प अधिकारी इलमे, पंस गट विकास अधिकारी अंशुजा गराटे, सरपंच शामराव आडोले, सचिव पंकज एस. डांगट, ग्रापं सदस्य गणेश वाघुलकर, शालिकराम आग्रे, ग्रापं कर्मचारी तथा ग्रामीण प्रमुखता से उपस्थित थे।
Created On :   18 Feb 2022 5:07 PM IST