रैपुरा तहसील अंतर्गत: सोनमऊ खुर्द में आकाशीय बिजली गिरने से 11 भेड़ों की मौत

सोनमऊ खुर्द में आकाशीय बिजली गिरने से 11 भेड़ों की मौत
  • सोनमऊ खुर्द में आकाशीय बिजली गिरने से 11 भेड़ों की मौत
  • सरपंच ने मौके पर पहुंच कर नुकसानी पंचनामा तैयार किया

डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। रैपुरा तहसील अंतर्गत आने वाले बीरमपुरा ग्राम पंचायत के सोनमउ खुर्द में १९ अगस्त को आकाशीय बिजली गिरने से एक साथ ११ भेडों की मौत हो गई। बुधवार को रैपुरा पशु अस्पताल पहुंचे सोनमऊ खुर्द निवासी कल्ली पाल पिता लटोरी लाल ने बताया कि उनके पास १०० भेडें हैं। जिन्हें वह प्रतिदिन चराने ले जाते हैं सोमवार को भी रोज की तरह अपनी भेडों को जंगल में चरा रहे थे कुछ ही देर बार बारिश शुरू हो गई। भेडें आसपास झुण्ड बनाकर च रहीं थीं तभी अचानक तेज आवाज के साथ बिजली चमकी और जब उन्होंने पीछे मुडकर देखा तो भेडें अचेत पडी हुईं थीं।

यह भी पढ़े -भाजयुमो मंडल अध्यक्ष को पद से पृथक करने की मांग, अवैध शराब विक्रय को लेकर पुलिस ने की थी कार्यवाही

जब पास जाकर देखा तो ११ भेडें मौके पर मृत हो चुकीं थीं। मैने इसकी सूचना तुरंत ग्राम पंचायत के सरपंच को दी। अगले दिन पुलिस थाना व तहसील में आवेदन भी दिया। पीडित पशु पालक ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि उसकी मृत भेडों की उसे मुआवजा राशि दिलाये जाये। क्योंकि उसके पास जीविकोपार्जन का एक मात्र साधन केवल यही भेडें थीं। वहीं हल्का पटवारी एवं सरपंच ने मौके पर पहुंच कर नुकसानी पंचनामा तैयार किया है।

यह भी पढ़े -एससी-एसटी के क्रीमीलेयर संबधी फैसले के विरोध में निकाली गईं रैली

Created On :   22 Aug 2024 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story