पन्ना: ११ वर्षीय बालक मोटर साइकिल ठोकर से घायल

११ वर्षीय बालक मोटर साइकिल ठोकर से घायल

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। शाहनगर के ग्राम खमतरा में एक ११ वर्षीय बालक की मोटर साइकिल की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो जाने की घटना सामने आई है। घायल बालक विद्या चरण पिता भूरा चौधरी को उपचार के लिए शाहनगर सामुदायिक केन्द्र लाया गया जहां उस पर प्राथमिक उपचार के बाद कटनी जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक विद्या चरण अपनी माँ भागवती चौधरी के साथ आज शाहनगर में आयोजित चण्डी मेलें को देखने आया था और दोपहर बाद अपनी माँ के साथ बस से अपने गांव खमतरा पहँुचकर बस स्टॉप में माँ के साथ उतरकर घर जाने के लिए खडा तभी एक तेज रफ्तार मोटर साइकिल के चालक द्वारा सामने से ठोकर मार दी जिससे उसका दाहिने पैर बुरी तरह से चोटिल हो गया।

Created On :   15 Dec 2023 1:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story