पन्ना: धरमपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी में बनाए गए १७ उपाध्यक्ष

धरमपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी में बनाए गए १७ उपाध्यक्ष

डिजिटल डेस्क, पन्ना। ब्लाक कांग्रेस कमेटी धरमपुर जिला पन्ना के अध्यक्ष महेन्द्र प्रताप सिंह लोधी द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवजीत सिंह व जिला प्रभारी की सहमति से ब्लाक कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्षों की नियुक्ति की है। जिसमें प्रमोद सिंह, लवकेश लोधी, सीताराम राजपूत, राजकरण लोधी, मनोज प्रजापति, बब्लू अहिरवार, रणबीर सिंह, मंगल सिंह, आनंदी कौंदर, नीरज आरख, ललित राजपूत, रामप्रकाश लोधी, वीरेन्द्र साहू, पुष्पेन्द्र सिंह, फूलचंद्र, जगदीश व मंगल विश्वकर्मा को उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए आशा की गई है कि वह पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करेंगे।

Created On :   29 Nov 2023 11:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story