- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- १७वीं यूथ नेशनल एथलेटिक्स...
Panna News: १७वीं यूथ नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप ०७ जून से गोवा में, जिले के पांच खिलाडी मध्य प्रदेश की टीम में होंगे शामिल

- १७वीं यूथ नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप ०७ जून से गोवा में
- जिले के पांच खिलाडी मध्य प्रदेश की टीम में होंगे शामिल
Panna News: १७वीं यूथ नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप ०७ जून से ०९ जून तक स्पोट्स आथॉरिटी ऑफ इण्डिया पैडम काम्प्लेक्स मापुसा गोवा में आयोजित की जायेगी। जिसमें पन्ना जिले के पांच बालक मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह, जिला एथलेटिक्स संघ पन्ना के अध्यक्ष मनोज केसरवानी, एसडीओपी व जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी एस.पी.एस. बघेल सहित जिला फुटबाल संघ के सचिव अमर बहादुर सिंह, अकरम खान द्वारा सभी खिलाडियों को बधाई देते हुए उनका हौंसला बढाया है व मैच में जीत हांसिल करने के लिए प्रेरित किया गया। जो खिलाडी इसमें शामिल होंगे उसमें आदित्य प्रताप सिंह जादौन १०० मीटर, २०० मीटर, अभय कुमार तिवारी ४०० मीटर, डेकाथलॉन, भूपेन्द्र कुशवाहा ४०० मीटर, ८०० मीटर, हर्ष रैकवार २०० मीटर व उपेन्द्र जायसवाल गोला फेंक व श्रेया शर्मा गोला फेंक शामिल हैं।
Created On : 4 Jun 2025 12:36 PM IST