पन्ना: मोटर साइकिल से अवैध रूप से ले जाई जा रही ३५० क्र्वाटर शराब जप्त

मोटर साइकिल से अवैध रूप से ले जाई जा रही ३५० क्र्वाटर शराब जप्त

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अवैध रूप से शराब परिवहन के मामलेे में सूचना मिलने पर सिमरिया थाना अंतर्गत हरदुआ चौकी पुलिस द्वारा ३५० क्र्वाटर शराब मय मोटर साइकिल के जप्त किए जाने की कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। कार्यवाही के संबंध में पुलिस द्वारा जानकारी दी गई है उसके अनुसार दिनांक २१ दिसम्बर २०२३ को हरदुआ चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुयश पाण्डेय को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बिजवार में एक व्यक्ति मोटर साइकिल से प्लास्टिक की बोरी में अवैध रूप से शराब लेकर आ रहा है चौकी प्रभारी द्वारा बताये गए स्थान पर चेकिंग लगाई गई चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल से सफेद रंग की बोरी को मोटर साइकिल की टंकी पर रखकर आ रहे व्यक्ति को रोका गया तथा पँूछताछ करते हुए बोरी को चेक किए जाने पर बोरी में कुल ०७ पेटी में शराब के ५०-५० क्र्वाटर कुल ३५० क्र्वाटर पाए जाने पर जप्त किए गए साथ ही साथ मोटर साइकिल को भी जप्त किया गया अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहे आरोपी व्यक्ति शेैलेन्द्र सिंह परमार पिता हरिप्रताप सिंह परमार निवासी बिजवार के विरूद्ध आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी हरदुआ सहित उपनिरीक्षरक सुशील शुक्ला,सहायक उपनिरीक्षक विजय गर्ग, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र सिंह, अश्वनी सिंह, महिला आरक्षक पप्पी सोलंकी,रश्मि त्रिपाठी,एसडीओपी कार्यालय से प्रधान आरक्षक अजय मिश्रा एवं कृष्ण कुमार की सराहनीय भूमिका रही।

Created On :   23 Dec 2023 11:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story