Panna News: पन्ना में दिखा शावकों संग बाघिन का मनमोहक दृश्य

पन्ना में दिखा शावकों संग बाघिन का मनमोहक दृश्य
  • पन्ना में दिखा शावकों संग बाघिन का मनमोहक दृश्य
  • बाघिन पी-141 अपने दो प्यारे शावकों के साथ दिखी

Panna News: टाईगर रिजर्व में आज सुबह पर्यटकों को एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। बाघिन पी-141 अपने दो प्यारे शावकों के साथ जंगल में विचरण करती हुई दिखाई दी। इस मनमोहक दृश्य को कुछ पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बाघिन अपने शावकों के साथ बडे ही शांत स्वभाव में चलती हुई दिख रही है। जिसे देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे। यह दृश्य पन्ना टाईगर रिजर्व में बाघों के संरक्षण की सफलता को दर्शाता है। बाघिन पी-141 और उसके शावकों का स्वस्थ दिखना वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही लोग अपनी खुशी और आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं। कई पयर्टकों ने इस दृश्य को प्रकृति का अनुपम उपहार बताया है। पन्ना टाईगर रिजर्व अपनी प्राकृतिक सुंदरता और बाघों की आबादी के लिए जाना जाता है और इस तरह के दृश्य पर्यटकों को यहाँ आने के लिए और भी प्रेरित करते हैं। टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने भी बाघों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए लगातार प्रयास कर रहा है जिसके सकारात्मक परिणाम अब देखने को मिल रहे हैं।

Created On :   17 May 2025 12:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story