- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नववर्ष को लगने वाले एक दिवसीय मेले...
पन्ना: नववर्ष को लगने वाले एक दिवसीय मेले को लेकर थाना परिसर में संपन्न हुई बैठक
डिजिटल डेस्क, पन्ना। नववर्ष पर पन्ना जिले के पवई में विराजमान हनुमान भाटे के त्रिदेव, मां कलेही देवी मंदिर, बाबा कैलाशी में लगने वाले एक दिवसीय मेले को लेकर थाना परिसर पवई में अनुविभागीय अधिकारी श्रीमति भारती देवी मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। जिसमें मेले के सफल आयोजन को लेकर नगर परिषद, पीडब्लूडी, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को व्यवस्थाओं से संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए एवं उनके कार्य दायित्व सौंपे गए। इसके साथ ही आए हुए गणमान्य नागरिकों से व्यवस्था संबंधी उनके लिए गए। इस दौरान तहसीलदार प्रीति पंथी, नायब तहसीलदार धीरज अहिरवार थाना प्रभारी सुधीर कुमार बेगी, नगर परिषद अध्यक्ष बसंत दहायत, मंडल अध्यक्ष मधु गुलाब सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारगण मौजूद रहे।
Created On :   24 Dec 2023 2:10 PM IST