पन्ना: बाजार में खरीददारी करने आई महिला को कार ने मारी ठोकर

बाजार में खरीददारी करने आई महिला को कार ने मारी ठोकर
  • शनिवार को कस्बे का साप्ताहिक हाट बाजार बड़ा बाजार में
  • बाजार में खरीददारी करने आई महिला को कार ने मारी ठोकर

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। शनिवार को कस्बे का साप्ताहिक हाट बाजार बड़ा बाजार में लगने के बजाय कस्बे के बस स्टैंड चौराहे में मुख्य मार्ग के किनारे लगा था। पूर्व में कई बार समाचारों के माध्यम से स्थानीय जिम्मेदारों सहित जिला व तहसील स्तर के आला अधिकारियों को सडक़ किनारे लगने वाले बाजार में संभावित हादसों के संबंध में ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया लेकिन इसका किसी पर भी कोई असर नहीं हुआ। नतीजा यह हुआ कि शनिवार के दिन हाट बाजार में एक महिला को कार सवार ने ठोकर मार दी। जिससे उसका दाहिना पैर टूट गया। जानकारी के मुताबिक कस्बे के रामजी चौरसिया के शनिवार को कस्बे का साप्ताहिक हाट बाजार बड़ा बाजार मेंघर में आयोजित हो रहे एक आयोजन में शामिल होने आई पार्वती पति विजय चौरसिया को कार क्रमांक एमपी-०७-जेडई-१५८८ के चालक ने ठोकर मार दी ठोकर लगने के बाद बुरी तरह से घायल हुई महिला को उसके परिजन उसी कार से दवा कराने के लिए कटनी ले गए हैं। साप्ताहिक हाट बाजार में इतनी भीड़ व आवाजाही के बावजूद पुलिस नदारत रहती है। लोगों का कहना है कि वह ऑटो चालकों से वसूली में मशगूल रहते हैं। वहीं इस बाजार को जिस स्थान पर लगना चाहिए वहां ३० लाख की लागत से हाट बाजार निर्माण करवाया गया है परंतु यह हाट बाजार जहां बना है वहां बरसात में पैदल पहुंचना मुश्किल होता है।

यह भी पढ़े -तेज रफ्तार बुलेरो की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग घायल

Created On :   28 Jan 2024 4:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story