Panna News: तीस फीट कुयें में गिरा नवयुवक, बाल-बाल बचा

तीस फीट कुयें में गिरा नवयुवक, बाल-बाल बचा
  • तीस फीट कुयें में गिरा नवयुवक
  • बाल-बाल बचा

Panna News: शाहनगर थाना अंतर्गत कचौरी गांव के उमरहा हार के खेतों में बगैर मुङेर के बने कुएं में 35 वर्षीय नवयुवक उस समय गिर गया जब वह अपने मवेशियों को भीषण गर्मी के दौरान कुएं से पानी निकालकर पिला रहा था। इसी दौरान मवेशियों में पानी पीने को लेकर भगदङ मच गई और वह स्वयं को बचाने के चक्कर में पीछे फिसला और सीधे नीचे जा गिरा। गनीमत रही कि घटना में युवक के दोनों पैरों में चोटें आईं हैं।

अगर सिर पर चोट आती तो बङा हादसा हो सकता था। घटना की जानकारी खेत में रह रहे किसानों ने परिजनों को दी तब कंहीं जाकर परिजन और कचौरी गांव के लगभग सैकङों लोगों ने चारपाई में रस्सी बांधकर कुएं में उतरे और कडी मशक्कत के बाद घायल पंकज परौंहा पिता धनंजय परौंहा को बाहर निकाला गया। उसे शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार उपरांत कटनी रेफर कर दिया गया। घायल पंकज परौहा पत्नि, अपने माता-पिता व दो बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी उठाता है। वहीं इस घटना में उसके पैरों में गंभीर चोट आने से वह काम करने में असक्षम है और उसके सामने आर्थिक संकट खडा हो गया है।

Created On :   24 May 2025 1:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story