- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सट्टा खिला रहे दो आरोपी के विरूद्ध...
सट्टा खिला रहे दो आरोपी के विरूद्ध हुई कार्यवाही

By - Sanjana Namdev |7 Aug 2023 6:11 AM GMT
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर के जगात चौकी में दिनांक ०५ अगस्त को सट्टा पर्ची काट रहे आरोपी संतोष सोनी पिता श्रीरामचंद्र सोनी उम्र ४४ वर्ष निवासी जगात चौकी के विरूद्ध पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से ३३० रूपए नगद डॉट पेन तथा सट्टा पर्ची जप्त करते हुए पन्ना कोतवाली प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। सट्टे को लेकर ही दिनांक ०५ अगस्त को ही आगरा मोहल्ला शारदा माता मंदिर के पास सट्टा पर्ची काट रहे आरोपी मंगल वंशकार पिता लालमणी वंशकार उम्र ३० वर्ष निवासी आगरा मोहल्ला के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से २५० रूपए नगद, सट्टा पर्ची डॉट पेन जप्त कर पन्ना कोतवाली में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
Created On :   7 Aug 2023 6:11 AM GMT
Next Story