पन्ना: कृषि महाविद्यालय उद्यमशीलता पर बेविनार का आयोजन

कृषि महाविद्यालय उद्यमशीलता पर बेविनार का आयोजन
  • कृषि महाविद्यालय उद्यमशीलता पर बेविनार का आयोजन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कृषि महाविद्यालय पन्ना में विद्यार्थियों के लिए डॉ. विजय कुमार यादव अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय पन्ना द्वारा उद्यमशीलता हेतु मार्गदर्शन बेविनार का आयोजन किया गया। ऑनलाईन आयोजित इस बेविनार के मुख्य अतिथि ईकोमैट्रिक्स न्यूट्रियेंट्स प्रायवेट लिमिटेड नाहर एग्रो वल्र्ड के सीएमडी डॉ. नवीन नाहर रहे। डॉ. नाहर द्वारा कृषि क्षेत्र में व्यापार के भविष्य एवं संभावित परिप्रेक्ष्य में समस्त विद्यार्थियों से विस्तृत चर्चा की गई। विश्व में हो रहे लगातार भूमिगत जल में कमी के चलते सिंचाई संबधित व्यापारिक क्षेत्र जैसे ड्रिप लाइन, स्प्रिंकलर, मल्चिंग, सीड्स, पानी में अधिक घुलनशील कीटनाशक एवं जैविक खाद के बढते वैश्विक दायरे पर चर्चा हुई।

यह भी पढ़े -दुकान और मकान में लगी आग, लाखों का समान जलकर हुआ खाक

विद्यार्थियों की उत्सुकता का समाधान करते हुए डॉ. नाहर ने भारत में व्यापार के पंजीकरण एवं संचालन के तरीके साझा किए, साथ ही विदेशोंं में निर्यात से संबंधित जानकारियॉं दी। कार्यक्रम कें अन्त में अधिष्ठाता श्री यादव ने मुख्य अतिथि के उद्बोधन की सराहना करते हुए, प्रथम वर्ष के विद्याथिर्यों की मशरूम उत्पादन की जिज्ञासा के समाधान हेतु मशरूम उत्पादन संबंधित व्यापार पर भी जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय की अतिथि विद्वान डॉ. दीप्ती तिवारी ने किया। समस्त विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी अतिथि विद्वानों की मौजूदगी में कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

यह भी पढ़े -त्यौहार शांतिपूर्वक मनाएं जाने के लिए कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक

Created On :   28 March 2024 10:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story