Seoni News: हटाए गए प्रधानपाठक की नई नियुक्ति से मचा बवाल, दूसरे स्कूल में तैनाती का शिक्षकों ने किया विरोध

हटाए गए प्रधानपाठक की नई नियुक्ति से मचा बवाल, दूसरे स्कूल में तैनाती का शिक्षकों ने किया विरोध
  • हटाए गए प्रधानपाठक की नई नियुक्ति से मचा बवाल
  • दूसरे स्कूल में तैनाती का शिक्षकों ने किया विरोध

Seoni News: महिला शिक्षिकाओं के साथ अश्लील हरकत करने के मामले मेंं पद से हटाए गए आदिवासी कन्या आश्रम(अंग्रेजी माध्यम) चूनाभट्टी के प्रभारी प्रधान पाठक राजकुमार शर्मा की नई नियुक्ति को लेकर बवाल मच गया है। उन्हें हटाकर कुरई विकासखंड अंतर्गत सांदीपनी विद्यालय सुकतरा में गणित विषय का अध्यापन कार्य किए जाने के लिए अस्थाई रूप से आदेशित किया गया। सुकतरा में ज्वाइनिंग के पहले ही उनका विरोध शुरु हो गया है। सांदीपनी स्कूल के शिक्षकों ने कलेक्टर से उक्त शिक्षक को स्कूल में पदस्थ नहीं करने की मांग की है। गौरतलब है कि प्रधान पाठक शर्मा द्वारा महिला शिक्षकों को संस्थागत कार्यों को लेकर परेशान करने और अश्लील हरकतें करने की शिकायत मिली थी। जिसकी जांच के बाद जनजातिय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त ने पद से हटाकर सुकतरा में पदस्थापना का आदेश जारी किया है।

35 शिक्षकों ने विरोध प्रस्ताव किया पारित - शर्मा को सुकतरा में पदस्थ किए जाने की जानकारी मिलते ही सांदीपनी की प्राथमिक स्कूल, माध्यमिक उच्चतर विद्यालय, हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालय के समस्त 35 शिक्षकोंं ने उन्हें शाला मेंं पदस्थ करने के विरोध में शनिवार को बैठक आयोजित कर विरोध प्रस्ताव पारित किया। शिक्षकों ने बताया कि पूर्व में शर्मा बीएसी कुरई थे, तब भी उन पर ऐसे ही गंभीर आरोपों के कारण संस्था से हटाया गया था। शिक्षकों ने कलेक्टर से शर्मा को सांदीपनी विद्यालय में पदस्थ नहीं किए जाने की मांग की है। बताया गया कि उन्हें सांदीपनी विद्यालय में पदस्थ किए जाने का विरोध कर रहे शिक्षकों को कुरई विकासखंड के भाजपा मंडल के जनप्रतिनिधि देवेन्द्र राहंगडाले, चंन्द्रभान रघुवंशी, राधेश्याम बिसेन, परसराम चौहान, मस्तराम रघुवंशी, देवीसिंह ऐडे, संतराम वर्मा, देवेन्द्र भलावी और खिरसिंह ऐडे ने भी अपना समर्थन दिया है।

Created On :   14 Sept 2025 5:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story