पन्ना: रेड रिबन लगाकर मनाया गया एड्स दिवस पखवाडा

रेड रिबन लगाकर मनाया गया एड्स दिवस पखवाडा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला चिकित्सालय आरसेटी केन्द्र में एड्स दिवस थीम में उच्च जोखिम समुदाय के सदस्यों को रेड रिबन लगाये गए एवं ओएसटी केन्द्रक परामर्शदाता अशोक कुशवाहा द्वारा एचआईवी एड्स संक्रमण के चार कारण जैसे एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन सम्पर्क, एचआईवी संक्रमित सिरिंज व सुईयों के सांझा उपयोग से, एचआईवी संक्रमित व्यक्ति का रक्त चढाने से, एचआईवी संक्रमित मां से उसके होने वाले शिशु को बीमारी फैलने के खतरे को विस्तार से बताया गया। दर्शन महिला कल्याण समिति के परियोजना प्रबंधक हरिओम अग्रवाल द्वारा सामुदायिक सदस्यों को रेड रिबन लगाया गया एवं आईईसी मटेरियल वितरित कर एचआईवी के प्रति समुदाय को जागरूक किया व एचआईवी हेल्पलाईन नंबर १०९७ पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। कार्यक्रम परामर्शदाता अशोक कुशवाहा द्वारा नये एचआरजी जोडने हेतु समुदाय से बात की एवं आरसेटी केन्द्र में दी जाने वाली दवाईयों के फायदे के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस कार्यक्रम में डॉ. अरूण कुमार जैन, अशोक कुशवाहा, सुनील गुप्ता, निशा वर्मा, दर्शना महिला समिति से हरिओम अग्रवाल, मेघराज अहिरवार, राजेश लालवानी उपस्थित रहे।

Created On :   16 Dec 2023 11:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story